यतिन सेना में टेक्रिकल आफिसर, पास की टीईएस कोर्स-51 की परीक्षा

By: May 3rd, 2024 10:15 pm

ऊना के होनहार ने पास की टीईएस कोर्स-51 की परीक्षा

सिटी रिपोर्टर — ऊना

नगर परिषद ऊना के वार्ड-9 में रोटरी गली निवासी 19 वर्षीय यतिन कंवर ने भारतीय सेना के टेक्रिकल एंट्री स्कीम (टीईएस) कोर्स-51 की परीक्षा उत्तीर्ण करने में सफलता प्राप्त की है। यतिन कंवर ने सिलेक्शन सेंटर भोपाल में एसएसबी इंटरव्यू उत्तीर्ण किया। टीईएस-51 कोर्स की जारी हुई मैरिट सूची में यतिन कंवर ने देश भर में 11वां स्थान हासिल किया है। यतिन कंवर एनआईटी हमीरपुर में इलेक्ट्रॉनिक्स व कम्युनिकेशन ट्रेड में द्वितीय सेमेस्टर के छात्र हैं। बचपन से उसकी रुचि भारतीय सेना में अधिकारी बनने की रही है, जिसे पूरा करने के लिए वह लगातार प्रयासरत रहा तथा अंतत: वह अपने प्रयास में कामयाब रहा। यतिन कंवर ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा माउंट कार्मल सीनियर सेकेंडरी स्कूल से की तथा यहां से 2021 में दसवीं कक्षा 89.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर उत्तीर्ण की।

इसके बाद उसने वशिष्ठ पब्लिक स्कूल ऊना से 2023 में जमा दो नॉन मेडिकल की परीक्षा 89 प्रतिशत अंक प्राप्त कर उत्तीर्ण की। यतिन कंवर प्रख्यात समाजसेवी व हिमोत्कर्ष परिषद के संस्थापक स्वर्गीय कंवर हरिसिंह के पौत्र हैं। माता रमा गृहिणी के साथ-साथ एलआईसी अभिकर्ता हैं, जबकि पिता जतिंद्र कंवर पत्रकार व हिमोत्कर्ष के प्रदेशाध्यक्ष हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App