यमुना नदी में फैल रही गंदगी पर श्रद्धालुओं में भरी रोष

By: May 16th, 2024 12:15 am

पांवटा साहिब नगर परिषद की कार्यकारिणी पर उठाए सवाल

कार्यालय संवाददाता-पांवटा साहिब
्रपांवटा साहिब में स्थित यमुना नदी में लगातार बढ़ती गंदगी के कारण इस नदी का प्रदूषण बढ़ रहा है। वहीं इसको लेकर श्रद्धालुओं में भारी रोष पाया जा रहा है। यमुना नदी किनारे यहां का ऐतिहासिक गुरुद्वारे के आलावा श्री राधा-कृष्ण, हुनमान मंदिर तथा प्राचीन देईजी साहिबा धार्मिक स्थल होने से प्रतिदिन भक्तजन दो वक्त शीश नवाने यहां आते हैं और पूरे वर्ष धार्मिक आयोजनों के अवसर पर स्थानीय लोगोंं के अलावा भारी संख्या में बाहरी राज्यों से श्रद्धालु यहां आते हैं जो पूजा अर्चना और माथा टेकने से पहले इस यमुना नदी में स्नान आदि करते हैं, जोकि आज से नहीं बल्कि युगों से श्रद्धालुओं की श्रद्धा का प्रतीक है, क्योंकि इस स्थान पर इस नदी का जल बहुत ही निर्मल और शांत रहता था परंतु कुछ समय से स्थानीय निकाय और प्रशासन की अनदेखी व लापरवाही के कारण इस पवित्र यमुना नदी के किनारों पर गंदगी के ढेर दिखे जाने लगे हैं जोकि हवा व बरसात के पानी के साथ इस नदी में मिलकर इसकी पवित्रता को नष्ट कर रहे हैं। इसके अलावा शहर के गंदे पानी की निकासी भी इसी नदी में करने से श्रद्धालुओं की आस्था को तो भारी ठेस पहुंच रही है।

साथ ही इस नदी में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है, जोकि वास्तव में गहरी चिंता का विषय है। युमना नदी की बढ़ती गंदगी को लेकर यहां की नगर परिषद व प्रशासन के उदासीन रवैये को लेकर यहां की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं में भारी रोष पाया जा रहा है, क्योंकि उनके आरोप हैं कि इस बारे में प्रदूषण नियंत्रण विभाग भी कोई ठोस कार्रवाई अमल में नहीं ला रहा है, जिस कारण नगर परिषद व जिम्मेवार लोग लापरवाही बरत रहे हैं। उधर इस ममाले में नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी का कहना है कि यमुना नदी में फैल रहे प्रदूषण को रोकने के लिए नगर परिषद जल्द ही कोई कदम उठाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App