लगातार सुलग रहे परवाणू से सटे जंगल

By: May 7th, 2024 12:15 am

आग की लपटों ने लाखों की वन संपदा को किया राख, दिन-रात काबू पाने में जुटे फायर ब्रिगेड के कर्मचारी

निजी संवाददाता-परवाणू
परवाणू से सटे जंगलों में रविवार से ही लगातार आग लगी हुई है, जिससे वन संपदा में खासा नुकसान हो रहा है। वहीं आग बुझाने के लिए पूरा वन विभाग मौके पर मौजूद रहा। आग की लपटों ने परवाणू सेक्टर चार से सटे ग्रामीण क्षेत्र चंद्राणी, मसूलखाना और गुमा सहित कई इलाकों में अपने आगोश में ले लिया। वहीं फायर ब्रिगेड के कर्मचारी सुचना मिलते ही आग बुझाने में जुट गई। बता दें कि जैसे ही गर्मियों का आगमन होता है लगभग सभी जंगल आग की लपटों उठने शुरू हो जाती है।

उधर, परवाणू के वरिष्ठ वन विभाग अधिकारी प्रिंस सुदेहड़ा ने परवाणू से सटे जंगलों में आग लगे जाने की पुष्टि की। प्रिंस सुदेहड़ा ने बताया कि वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर आग को बुझाने में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि कई बार आग को काबू कर लिया गया था परंतु यह आग बार-बार लग रही है, जिस से वन विभाग के सभी जवानों को आग बुझाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं फायर ऑफिसर अनिल कुमार ने कहा कि लगभग दो तारीख से ही जंगलों में आगजनी की घटना लगातार हो रही है। उन्होंने कहा की रविवार रात से अब तक फायर टीमें अलग-अलग जगहों पर मौके पर मौजूद है। अनिल कुमार ने कहा कि अभी आग बुझाने का कार्य जारी है, इसलिए अभी नुकसान का अनुमान नहीं लगाया जा सकता।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App