वित्तीय लाभ न मिलने से पेंशनर उखड़े, मांगी राहत

By: May 5th, 2024 10:44 pm

एचआरटीसी पेंशनर समस्या समाधान मंच ने सरकार-प्रबंधन से मांगी राहत

कार्यालय संवाददाता — हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश एचआरटीसी पेंशनर समस्या समाधन मंच की प्रदेश स्तरीय बैठक एनजीओ भवन हमीरपुर में रविवार को आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष अशोक पुरोहित ने की और परिवहन सेवानिवृत्त कर्मचारियों के वित्त संबंधी मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में रोष जताया गया कि प्रदेश सरकार एवं हिमाचल पथ परिवहन निगम अपने पेंशनरों के करोड़ों रुपए के एरियर पर कुंडली मारकर बैठे हैं। एचआरटीसी पेशनरों को न तो पेंशन रिवाइज एरियर का भुगतान दिया जा रहा है और न ही अन्य रिवाइज ग्रेज्युटी कम्युटेशन, लीव-एनकैशमेंट सहित अनेक प्रकार के भुगतान देय नहीं किए जा रहे हैं।

पिछले वर्ष 19 जून, 2023 को एचआरटीसी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर द्वारा अपनी 153वीं बैठक में निर्देशित आदेशों, जिसमें पहली जून, 2016 के पहले रिटायर्ड हुए पेंशनरों, पारिवारिक पेंशनरों के पेंशन लाभ 50 फीसदी एवं 30 फीसदी मैट्रिक लेवल, जिसके आदेश निगम के प्रबंध निदेशक 22 जुलाई, 2023 को किए गए थे, उसके भुगतान आज तक नहीं किया गया है। पेंशनरों को यह जानकारी उपलब्ध नहीं करवाई जा रही है कि पेंशनरों को कुल कितनी राशि एचआरटीसी हड़प कर बैठी है। एचआरटीसी पेंशनरों ने कहा कि अपने अधिकारों की लड़ाई लडऩे के लिए कोई भी बलिदान देने के लिए तैयार हैं। पेंशनरों को इलाज की सुविधा हेतु मिलने वाले मेडिकल रिइंबर्समेंट की अदाएगी भी वर्षों से नहीं की जा रही है। वरिष्ठ नागरिकों को जिदंगी के इस पड़ाव पर प्रदेश सरकार ने सडक़ पर लाकर खड़ा कर दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App