शोभायात्रा के साथ शुरू हुआ दंगल

By: May 6th, 2024 12:13 am

बिलासपुर शहर के डियारा सेक्टर में प्रदेश और बाहरी राज्यों के पहलवानों ने दिखाए जौहर

निजी संवाददाता-चांदपुर
बिलासपुर शहर के डियारा सैक्टर में रविवार को विशाल दंगल का भव्य आयोजन किया गया। पीर लखदाता अखाड़ा कमेटी के बैनर तले आयोजित इस दंगल में हिमाचल और बाहरी राज्यों से आए नामी पहलवानों ने भाग लिया। स्थानीय पार्क में आयोजित इस दंगल के शुभारंभ से पूर्व टमक टियाले पर विधिवत रूप से पूजा अर्चना की गई। तत्पश्चात आयोजकों द्वारा निकाली गई शोभायात्रा आकर्षण का केंद्र रही। अखाड़ा स्थल पर पहुंच कर सांई द्वारा कुश्तियों का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर नौनिहाल पहलवानों द्वारा कुश्तियों का दौर शुरू हुआ जो देर शाम तक चलता रहा। कमेटी के वरिष्ठ पदाधिकारी सेवानिवृत्त प्रिंसीपल एसआर आजाद ने जानकारी देते हुए बताया कि यह दंगल जलमग्न शहर बिलासपुर से ताल्लुक रखता है तथा राजाओं के पसंदीदा खेलों में से एक था। उन्होंने बताया कि पुराने शहर में तकिए की छिंज, ठेड़ू की छिंज तथा बेड़ीघाट की छिंज मशहूर थी।

\एसआर आजाद ने बताया कि जब नया शहर बसा तो यह परंपरा समाप्त हो गई। फिर नगर के बुजुर्गों द्वारा वर्ष 2006 में एक बार फिर से दंगल का शुभारंभ किया जो कि निर्विघ्न रूप से चल रहा है। बिलासपुर शहर मे होने वाली यह छिंज तकिए की छिंज है। उन्होंने सभी पहलवानों को शुभकामनाएं दी तथा आयोजन को सफल बनाने को लेकर दिए जाने वाले सहयोग के लिए सभी का आभार प्रकट किया। वहीं पीर लखदाता अखाड़ा कमेटी के प्रधान हुसैन अली ने बताया कि इस दंगल में बीती शाम श्वाल कार्यक्रम के साथ भंडारे का आयोजन भी किया गया, जिसमें सैंकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। रविवार सुबह से ही पहलवानों का आना शुरू हो गया था। उन्होंने बताया कि इस दंगल में इनामी राशि व गुर्ज की परंपरा के साथ नवोदित पहलवानों को प्रमाण पत्र में स्मृति चिन्ह देने की प्रोत्साहन परंपरा भी शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि शाम तक मुकाबलों के चलने की उम्मीद है। वहीं इस दंगल का आनंद लेने के लिए दूर-दूर से कुश्ती प्रेमी यहां पहुंचे थे। दंगल कार्यक्रम और रोचक हो इसके लिए दानी सज्जनों ने बढ़-चढक़र योगदान दिया। समाजसेवी रूप लाल द्वारा जलेबियों का लंगर लगाया गया था, जिसमें सैंकड़ों दर्शकों ने जलेबियों का आंनद उठाया। दंगल में अनुभवी कुश्ती खेल के उदघोषक विकास पुंडीर, अनीश ठाकुर और प्रवीण शर्मा ने दर्शकों को अपनी ओजस्व वाणी से बांधे रखा और खूब मनोरंजन किया। कार्यक्रम में एसआर आजाद के अलावा मनमोहन भंडारी, डीआर शर्मा, निक्का राम ठाकुर, राजपाल सरीन, प्रदीप चैहान, युगवीर ठाकुर, कृष्ण लाल चौहान, देवी राम, अशोक कुमार, भगवती प्रसाद, प्रकाश, विनय कुमार, रामलाल भाटिया, कमल किशोर, राकेश ठाकुर, मस्त राम वर्मा व संदीप सैंडी सहित अन्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App