सुक्खू सरकार को मुंहतोड़ जवाब देगी जनता

By: May 17th, 2024 12:58 am

राजेंद्र राणा बोले, नुक्कड़ सभाओं में लोग हाथ उठाकर कांग्रेस सरकार को उखाडऩे का ले रहे है संकल्प
निजी संवाददाता, सुजानपुर
पूर्व विधायक और सुजानपुर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र राणा ने बमसन क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह सुक्खू सरकार ने एक साजिश के तहत चुने हुए विधायकों की सदस्यता खत्म कर तानाशाही का परिचय दिया ह और सुजानपुर की जनता को भी जलील किया है। उसका एक जून को करारा जवाब देने के लिए मतदाता तैयार बैठे हैं। राजेंद्र राणा ने कहा कि प्रदेश की जनता मित्रों की इस सरकार को उखाडऩे का पूरा मन बना चुकी है और एक जून को जनता देश व प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बनाने के लिए वोट करेगी। राजेंद्र राणा ने कहा कि 14 महीने के अपने शासन में मुख्यमंत्री सुक्खू का एकमात्र एजेंडा अपने मित्रों पर खजाना लूटाने और चुने हुए विधायकों को जलील करने का रहा है। राज्यसभा चुनाव में भी एक बाहरी प्रत्याशी को प्रदेश पर थोपकर प्रदेश वासियों के स्वाभिमान पर चोट करने की कोशिश की गई, लेकिन नौ विधायकों ने प्रदेश का स्वाभिमान दांव पर नहीं लगने दिया और प्रदेश से संबंधित नेता को राज्यसभा में भेजने के लिए वोट किया।

राजेंद्र राणा ने कहा कि मुख्यमंत्री सुक्खू ने सुजानपुर के लिए पूर्व सरकार द्वारा मंजूर किए गए आईपीएच और इलेक्ट्रिकल विभाग के डिवीजन को सत्ता में आते ही बंद कर दिया। यहां सिविल अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती रोक दी। विकास कार्य पर विराम लगाने की कोशिश की, लेकिन सुजानपुर की जनता एक जून को अपने वोट की चोट से सुजानपुर की एकता का जलवा सुक्खू को दिखाएगी। राजेंद्र राणा के नुक्कड़ कार्यक्रमों में जनता ने हाथ उठाकर राजेंद्र राणा की बातों का समर्थन किया और भारी बहुमत से उन्हें जीताने का संकल्प लिया। राजेंद्र राणा ने कहा विकास होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App