सोलन में पेयजल टैंक को छत्त डालने का काम शुरू

By: May 3rd, 2024 12:16 am

स्टाफ रिपोर्टर-सोलन
सोलन शहर को पेयजल आपूर्ति करने वाले स्टोरेज टैंकों में से बचे एक टैंक को ढकने का कार्य नगर निगम सोलन ने आरंभ कर दिया है। इस कार्य को युद्धस्तर पर किया जा रहा है और इस टैंक को ढकने के लिए जिंक और एल्युमीनियम तकनीक का इस्तमाल किया जा रहा है। कार्य के आरंभ होने से अब निगम के तीनों मुख्य स्टोरेज टैंक ढक जाएंगे, जिससे पानी सुरक्षित रह सकेगा। गौर रहे कि सोलन शहर में पेयजल सप्लाई का जिम्मा नगर निगम के पास है। जल शक्ति विभाग द्वारा निगम के मुख्य भंडारण टैंक में पेयजल पहुंचाया जाता है, जिसके बाद निगम अपने अन्य दो टैंकों के माध्यम से शहर में पेयजल की सप्लाई करता है।

कुछ वर्ष पहले तक यह सभी टैंक खुले थे, लेकिन बाद में 90 लाख रुपए की डीसी ग्रांट के जरिए इनमें से दो टैंकों को ढक दिया गया, लेकिन एक टैंक अभी भी खुला था। इस कारण टैंक में मिट्टी, कर्कट और गंदगी गिरे रहने का अंदेशा बना ही रहता है। वहीं, अब तीसरे स्टोरेज टैंक को ढकने का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। इसको लेकर ठेकेदार को भी युद्धस्तर पर कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। अब तीनों इससे पानी में गिरने वाली धूल-मिट्टी सहित अन्य कर्कट से बचाव होगा। गर्मियों के सीजन और आगामी बरसात के सीजन को देखते हुए निगम ने अपने टैंकों की सफाई करने की योजना बना ली है। निगम अधिकारियों की मानें तो जल्द ही टैंकों की सफाई शुरू कर दी जाएगी ताकि किसी भी प्रकार के जलजनित रोगों से बचाव किया जा सके। वहीं नगर निगम सोलन की कमिश्नर एकता काप्टा ने बताया कि तीसरे स्टोरेज टैंक को भी ढकने का कार्य शुरू कर दिया गया है। ठेकेदार को यह कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। टैंकों की सफाई की योजना बनाई जा रही है और जल्द ही ेसफाई शुरू कर दी जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App