हमास को मिटाने की खाई कसम

By: May 6th, 2024 10:27 pm

गाजा में सीजफायर को लेकर चर्चा बेनतीजा, इजरायली पीएम नेतन्याहू बौखलाए

एजेंसियां— यरूशलम

इजरायल और हमास को जंग लड़ते हुए सात महीने होने वाले हैं। इजरायल जहां लगातार गाजा पट्टी में हवाई हमले कर रहा, वहीं हमास भी पूरी ताकत से जवाब दे रहा है। इजरायल की सेना ने रविवार को मध्य गाजा में मौजूद नुसीरात शरणार्थी शिविर पर हवाई हमले किए। इस हमले में कम से कम पांच फिलिस्तीनियों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हो गए। इजरायल की बमबारी में कई घरों और यूएन के एक स्कूल को भी नुकसान पहुंचा है। इजरायल ने दावा किया है कि उसके केरेम शेलोम चौकी पर रॉकेट से हमला हुआ है। इसमें तीन इजरायली सैनिकों की मौत हो गई है। इजरायल ने आरोप लगाया है कि चौकी पर हुए हमले के पीछे हमास है। इस घटना के बाद इजरायल ने चौकी को बंद कर दिया है। यह चौकी उन चंद रास्तों में से एक है, जिसके जरिए गाजा में मानवीय सहायता पहुंचाई जा रही है। इस हमले के बाद प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने एक बार फिर हमास को मिटाने की कसम खाई है। बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि एकमात्र यहूदी देश इजरायल के प्रधानमंत्री के रूप में मैं आज यरूशलम से प्रतिज्ञा करता हूं कि यदि हमको अकेले खड़े होने के लिए मजबूर किया जाता है, तो हम अकेले ही खड़े रहेंगे, लेकिन हम जानते हैं कि हम अकेले नहीं हैं, क्योंकि दुनिया भर में अनगिनत सभ्य लोग हमारे उद्देश्य का समर्थन करते हैं।

मैं आप सभी से वादा करता हूं कि हम अपने नरसंहारक शत्रुओं को हरा देंगे। इसके बाद वे दोबारा कुछ नहीं करेंगे। बताते चलें कि मिस्र की राजधानी काहिरा में गाजा संकट के हल के लिए चल रही बातचीत बेनतीजा खत्म होने के बाद इजरायल औरहमास ने  एक दूसरे पर ताजा हमले किए हैं। गाजा में संघर्ष विराम और बंधकों की रिहाई पर चल रही बातचीत इस लिए बेनतीजा रही क्योंकि हमास पूर्ण संघर्ष-विराम की मांग कर रहा था। हमास चाहता था कि स्थायी संघर्ष विराम के साथ गाजा में युद्ध पूरी तरह समाप्त हो और इजरायली बल वापस लौट जाए। वहीं, इजरायल 40 दिनों के लिए लड़ाई रोकने पर ज़ोर दे रहा था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App