हाई कोर्ट में 1318 वैकेंसी, नौकरी की तलाश में जुटे युवा करें अप्लाई

By: May 23rd, 2024 9:54 pm

दिव्य हिमाचल ब्यूरो— नई दिल्ली

सरकारी नौकरी की तलाश में जुटे उम्मीदवारों के लिए गुजरात उच्च न्यायालय से अच्छी खबर सामने आ रही है। यहां स्टेनो, डिप्टी सेक्शन ऑफिसर, कम्प्यूटर ऑपरेटर, ड्राइवर, कोर्ट मैनेजर, कोर्ट अटेंडेंट समेत 1318 पदों पर नौकरी निकली है। इस भर्ती के लिए आवेदन 22 मई, 2024 से शुरू हो गए हैं, जिसकी आखिरी तारीख 15 जून, 2024 है। गुजरात उच्च न्यायालय में निकली इस भर्ती के अंतर्गत निकले सभी पदों के लिए अलग-अलग नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इंग्लिश स्टेनो ग्रेड-11 की पोस्ट पर 54 वैकेंसी निकली हैं। इसमें सामान्य वर्ग के लिए 23 पद हैं। बाकी अन्य पोस्ट आरक्षित वर्ग के लिए रिजव्र्ड की गई हैं। इंग्लिश स्टेनो के इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों का मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट होना चाहिए। इसके अलावा उन्हें कम्प्यूटर ऑपरेशन की बेसिक नॉलेज के साथ 100 वर्ड प्रति मिनट की स्पीड से इंग्लिश शॉर्ट हैंड भी आना चाहिए। अभ्यर्थियों की उम्र कम से कम 18 और 35 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। एसओ के लिए 122 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इसके लिए उम्मीदवारों की 10वीं या 12वीं इंग्लिश सब्जेक्ट के साथ होनी जरूरी है।

इसके साथ उनके पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री भी होनी चाहिए। कम्प्यूटर का सामान्य ज्ञान होना भी आवश्यक है। वहीं अप्लाई करने के दौरान उम्मीदवारों की उम्र न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए। 148 कम्प्यूटर ऑपरेटर के पदों को इस भर्ती के जरिए भरा जाएगा। इसके लिए उम्मीदवारों का कम्प्यूटर एप्लिकेशन/ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी/ कम्प्यूटर साइंस या इसके समकक्ष किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कोर्स किया होना चाहिए। ड्राइवर के 34 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इसके लिए अभ्यर्थियों को 10वीं पास होना चाहिए और ड्राइविंग का लाइसेंस भी होना जरूरी है। कोर्ट अटेंडेंट के 208, कोर्ट मैनेजर 21, गुजराती स्टेनो ग्रेड-11 के 214, गुजराती स्टेनो ग्रेड 111 के 307 और प्रोसेस सर्वर या बेलिफ के 210 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन सभी पदों के लिए सैलरी अलग-अलग निर्धारित की गई है। जो 19,900 रुपए से शुरु होकर अधिकतम 1,26, 600 रुपए तक है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App