हिमाचल ने 3-1 से कब्जाया फुटबाल गोल्ड कप

By: May 4th, 2024 5:42 pm

स्टाफ रिपोर्टर— धर्मशाला

धर्मशाला स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस पुलिस मैदान में चल रहे ऑल इंडिया शहीद दुर्गामल्ल-दल बहादुर मेमोरियल गोल्ड कप फुटबॅाल टूर्नामेंट का समापन हो गया। गोल्ड कप का फाइनल मुकाबले में हिमाचल प्रदेश फुटबॉल एसोसिएशन ने खालसा वॉरियर खुराली को रोमांचक मुकाबले में 3-1 से हराकर कप अपने नाम किया।

कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि होटल धौलाधार हाइट्स रिजॉर्ट धर्मशाला के चैयरपर्सन अशोक कश्यप ने शिकरत की। उन्होंने विजेता खिलाडिय़ों को ट्राफी देकर सम्मानित किया। विशेष अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा व एमसी कमिशनर जफर इकबाल व डीएच के चैयरपर्सन की पत्नी निशा कश्यप मौजूद रहे। इससे पहले सुबह शहीद दुर्गामल्ल-दल बहादुर स्मारक दाड़ी में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। साथ ही शहीदों के परिवारों को सम्मानित भी किया गया। गौरतलब है कि दुर्गामल, दल बहादुर मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट एसोसिएशन द्वारा दो वीर शहीदों की स्मृति को याद करने के लिए वर्ष 1989 से लेकर 29 अप्रैल से तीन मई तक हर साल इसका आयोजन करता है। इस दौरान आयोजन समिति के अध्यक्ष हेमंत कुमार गुंरग, महासचिव विजय शमशेर भंडारी, अंतरराष्ट्रीय रैफरी तपिश थापा, फुटबॉल ऐसो. कांगड़ा के अध्यक्ष रविंद्र सिंह राणा, धर्मशाला के अध्यक्ष वरूण गुप्ता, पालम जंग प्रधान, विक्रम वत्स, प्रणव सचदेवा सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्य विशेष रूप से मौजूद रहे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App