10Th Result: 15 प्रतिशत घटी दसवीं की प्रतिशतता

By: May 7th, 2024 10:43 pm

2023 में 89.7 फीसदी रहा था परिणाम, इस बार 74.61 प्रतिशत पर पहुंचा

सिटी रिपोर्टर-धर्मशाला

प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड का दसवीं का रिजल्ट मंगलवार को घोषित कर दिया गया है। इस बार दसवीं का वार्षिक परीक्षा परिणाम 74.61 पास प्रतिशत रहा, जो पिछले 2023 के परीक्षा परिणामों के मुकाबले 15 प्रतिशत कम है। प्रदेश में शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए विभिन्न कार्य किया जा रहा है, लेकिन प्रदेश में दसवीं का परीक्षा परिणाम की प्रतिशतता का स्तर कम होता नजर आ रहा है। बोर्ड की ओर से 2023 में जारी परीक्षा परिणामों के अनुसार इस बार परिणामों में 15.09 प्रतिशत में कमी आई है। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से पिछले चार वर्षों से जारी परीक्षा परिणामों में हर वर्ष दसवीं का परीक्षा परिणामों में कमी आई है। बोर्ड की ओर से 2021 में संचालित परीक्षाओं में एक लाख 16 हजार 784 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिसका पास प्रतिशत 99.7 रहा।

वर्ष 2022 में 90 हजार 375 छात्रों में परीक्षा में भाग लिया था, जिसमें परीक्षा परिणाम 87.50 प्रतिशत रहा था। वहीं 2023 में छात्रों की संख्या में सैकड़ों में वृद्धि हुई, जिसके तहत प्रदेशभर से 91 हजार 440 छात्रों ने परीक्षा दी, जिसकी प्रतिशतता 89.7 प्रतिशत रही। इसी तरह इस बार भी वर्ष 2024 की परीक्षा में 15 प्रतिशत की कमी के साथ प्रदेश का कुल परिणाम 74.61 प्रतिशत रहा, जिसमें 91 हजार 622 छात्रों ने अपनी परीक्षा दी। परीक्षा की प्रतिशतता में कमी आने का एक कारण परीक्षा में टर्म सिस्टम भी हो सकता है, हालांकि इससे पहले बोर्ड की ओर छात्रों की परीक्षा दो बार ली जाती थी, लेकिन अब वार्षिक परीक्षाएं केवल एक बार ही होती है। प्रदेश भर में दसवीं मैरिट में ओवरऑल टॉप-10 में 92 विद्यार्थियों ने जगह बनाई है, जिनमें 71 छात्राएं और 21 छात्र शामिल हैं। उधर, प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन हेमराज बैरवा ने कहा कि बोर्ड की ओर से परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है और उसकी गुणवत्ता पर काम नहीं किया जाता है। ओवरऑल शिक्षा की गुणवत्ता पर विभिन्न स्टैक होल्डर काम करते हैं।

दसवीं के रिजल्ट में कांटे की टक्कर नौ अंकों में ही सिमटे 92 टॉपर

नरेन कुमार- धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित दसवीं की वार्षिक परीक्षाओं में टॉप-10 मैरिट सूची में शामिल होने को छात्रों में खूब कांटे की टक्कर देखने को मिली है। मात्र नौ अंकों के बीच ही राज्य भर से 91 हज़ार के करीब छात्रों में 92 छात्र टॉप-10 में शामिल होने में कामयाब हो पाए हैं। इसमें भी हैरत करने वाली बात यह रही की 700 में से 699 से 690 के बीच ही 92 मेधावी टॉप-10 में शामिल हो पाए, जबकि इसके बाद वाले सभी छात्रों के बेहतरीन अंक होने के बावजूद मैरिट लिस्ट में शामिल होने से चुक गए। टॉप-10 मैरिट सूची में मात्र पहले में रिधिमा शर्मा 699 अंक व दूसरे में कृतिका शर्मा 698 अंक लेकर पहले व दूसरे स्थान में टॉपर रहे हैं। इसके अलावा अन्य सभी टॉप-आठ स्थानों में हर स्थान में छात्रों को संयुक्त रूप में ही शामिल हुए हैं।

जिसमें सबसे अधिक नौवें स्थान में 22 छात्र संयुक्त रूप से शामिल हुए हैं। इसके अलावा आठवें में 20, दसवें में 16, तीसरे में तीन, चौथे में पांच, पांचवें में छह, छठे में 10 और सातवें में सात छात्र शामिल हुए हैं। ऐसे में मात्र नौ अंकों में ही 92 छात्रों में कांटे की टक्कर के साथ टॉप-10 छात्र शामिल हो पाए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App