11 तोले सोना, पांच किलो चांदी जब्त, नकदी भी कब्जे में ली

By: May 25th, 2024 12:06 am

मोहाली पुलिस ने दबोचा चोर, 1.20 लाख की नकदी भी कब्जे में ली

निजी संवाददाता — मोहाली

मोहाली पुलिस ने रात के समय घरों में चोरियां करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 11 तोला सोना और पांच तोला चांदी के गहने और एक लाख 20 हजार रुपए बरामद किए हैं। डीएसपी सिटी दो हरसिमरन सिंह बल्ल ने बताया कि इस शख्स को मोहाली पुलिस ने जिले के एसएसपी संदीप गर्ग के दिशा निर्देश एवं एसपी सिटी हरवीर सिंह अटवाल के नेतृत्व से लूटेरों और चोरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान थाना फेस 11 के मुख्य अधिकारी इंस्पेक्टर नवीनपाल सिंह लाहिल के नेतृत्व में गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि 11-12 मई की रात को फेज 10 के तीन घरों में सोने, चांदी के गहने और नकदी चोरी की घटना हुई थी, जिसके संबंध में कुलवीर सिंह, संदीप जागर और सोरव शर्मा की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस स्टेशन फेस 11 में मामला दर्ज किया गया था। मामले की जांच के दौरान पीडि़तों के घर के पास लगे कैमरों से चोरी की घटना का पता चला। सीसीटीवी फुटेज प्राप्त कर जांच शुरू की गई और बलराज सिंह और हवलदार कोमलप्रीत सिंह ने फेज 10 के पास एक व्यक्ति को संदिग्ध हालत में गिरफ्तार किया था।

उन्होंने बताया कि इस व्यक्ति ने अपना नाम संजय कटारिया उर्फ संजय कुमार निवासी गांव अट्टा, थाना समालखा, जिला पानीपत, हरियाणा बताया। इस शख्स का चेहरा सीसीटीवी फुटेज में अज्ञात संदिग्ध से मेल खाने पर पहचान हुआ और सख्ती से पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसने ही 11-12 मई की दरमियानी रात तीन घरों से सोने, चांदी की चोरी को अंजाम दिया था आभूषण और नकदी चोरी हो गए। पूछताछ करने पर इस व्यक्ति ने बताया कि चोरी किए गए आभूषण कुछ देर पहले सेक्टर 49-50 की लाइटों पर झाडिय़ों में दबा दिए गए थे। उन्होंने बताया कि इस व्यक्ति को माननीय अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल कर लिया गया है और इससे पूछताछ की जा रही है, जिसमें और भी खुलासे होने की संभावना है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App