किन्नौर में 112 मतदाताओं ने किया मतदान

By: May 23rd, 2024 12:55 am

पोस्टल बैलेट के माध्यम से घर से वोट दे रहे बुजुर्ग-दिव्यांग, डीसी ने प्रक्रिया का लिया जायजा

दिव्य हिमाचल ब्यूरो—रिकांगपिओ
18वां लोकसभा चुनाव को लेकर हिमाचल प्रदेश में सातवें चरण के लिए मतदान प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गई है। इसके दृष्टिगत किन्नौर जिला में भी 21 मई से 26 मई तक जिन की आयु 85 वर्ष से अधिक के बुजुर्गों सहित दिव्यांगजनों पोस्टल बैलेट के माध्यम से घर से मतदान करने की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। जिला किन्नौर में ऐसे मतदाताओं की संख्या 310 बताई गई है। पहले दिन यानी 21 मई को जिला किन्नौर में कुल 112 मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपने घर पर मतदान किया यह प्रक्रिया 26 मई तक जारी रहेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी किन्नौर डा. अमित शर्मा ने व्यक्तिगत रूप से कोठी गांव में पहुंच एक 88 वर्ष के आयु के बुजुर्ग इंद्र देव के घर में जाकर मतदान प्रक्रिया का जायजा लिया।

इस अवसर पर उन्होंने बूथ लेवल अधिकारियों एवं जिला निर्वाचन विभाग के कर्मचारियों के कार्यों को परखा और कहा कि जिला किन्नौर में लोगों का मतदान के प्रति रुझान बढ़ा है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त किन्नौर डा. अमित कुमार शर्मा ने बताया कि 21 मई से 26 मई तक 85 वर्ष से अधिक उम्र के 258 मतदाता, 49 दिव्यांग मतदाता व तीन शतकवीर मतदाताओ को घर में ही वोट देने की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होने कहा कि पहले दिन 112 मतदाताओ ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से घर पर ही मतदान किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App