बाता नदी में डूबने से 15 साल के बच्चे की मौत

By: May 23rd, 2024 12:55 am

कार्यालय संवाददाता-पांवटा साहिब
पांवटा साहिब के पास स्थित बाता नदी में डूबने से एक 15 साल के किशोर की मौत हो गई है। पुलिस जानकारी के अनुसार मृतक अपने दोस्तों के साथ नहाने बाता नदी में उतरा हुआ था। तभी अचानक वह गहरे पानी में डूब गया, जिसके बाद उसके साथ मौके पर मौजूद यूवकों ने इसकी सूचना परिजनों और पुलिस को दी। इसके बाद स्थानीय गोताखोरों और लोगों की मदद से यूवक के शव को नदी से बाहर निकल गया और एंबुलेंस की सहायता से सिविल अस्पताल पहुंचा गया।

जहां पर अपातकालीन ड्यूटी में तैनात डॉक्टरों ने यूवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आज शव का पोस्टमार्टम करके परिजनों को सौंपा जाएगा। मृतक की पहचान सौरव पुत्र राकेश कुमार उम्र 15 वर्ष निवासी भट्टावाली के तौर पर हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी है। एसडीपीओ पांवटा साहिब आईपीएस अदिति सिंह ने मामले की पुष्टि की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App