जीप से 156 बोतल शराब और 600 बोतल बीयर पकड़ी

By: May 9th, 2024 12:15 am

नगर संवाददाता- नेरचौक
बल्ह पुलिस ने अवैध रूप से ले जाई जा रही शराब की 156 और बीयर की 600 बोतल पकडऩे में सफ लता हासिल की है। जानकारी के अनुसार बल्ह पुलिस की एक टीम ने नेरचौक कलखर मार्ग पर कांढी मोड़ के पास नाका लगाया हुआ था तो पुलिस टीम ने एक जीप को रोका गया। जीप की तलाशी लेने पर उसमें शराब की 156 और बीयर की 600 बोतल बरामद हुई।

जिस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए जीप को शराब सहित कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया। थाना प्रभारी बल्ह प्रोबेशनरीआईपीएस गौरव जीत सिंह ने बताया कि पुलिस अवैध रूप से कारोबार कर रहे लोगों पर कड़ी नजर बनाए हुए है। पुलिस क्षेत्र में किसी भी अवैध कारोबार को फलने फ ूलने नहीं देगी। अवैध रूप से शराब का कारोबार करने वालों पर पुलिस भविष्य में भी कड़ी कार्रवाई अमल में लाएगी। इसी कड़ी के चलते बल्ह पुलिस की एक टीम ने 13 पेटी शराब और 50 पेटी बीयर बरामद की है तथा जीप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस कार्रवाई जारी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App