Punjab: पंजाब में 184 ट्रेनें प्रभावित, यात्री परेशान

By: May 10th, 2024 12:15 am

पंजाब-हरियाणा बार्डर पर किसानों के प्रोटेस्ट के चलते यात्री परेशान,115 से ज्यादा ट्रेनों के रूट डायवर्ट

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — चंडीगढ़

पंजाब-हरियाणा बार्डर पर चल रहे किसानों के प्रोटेस्ट के चलते गुरुवार को लगभग 184 ट्रेनें प्रभावित रहीं। इनमें कई सुपर फास्ट ट्रेनें भी शामिल हैं। इससे पंजाब भर के रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को भारी परेशानी का सामान करना पड़ सकता है। रेलवे की ओर से जारी शेड्यूल के मुताबिक नौ मई को करीब 184 ट्रेनें प्रभावित रहीं। इसमें कुछ ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है, जबकि 115 से ज्यादा ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं। इस बीच 69 ट्रेनें रद्द रहेंगी। इनमें दिल्ली जाने वाली ट्रेनों के साथ-साथ चंडीगढ़-अमृतसर रूट की कई ट्रेनें भी शामिल हैं। बता दें कि बीते दिन शान-ए-पंजाब, शताब्दी एक्सप्रेस और गरीब रथ जैसे प्रमुख ट्रेनें भी करीब 23 घंटे तक की देरी से चली। अनुमानित है कि आज भी ये ट्रेनें देरी से चलेंगी।

दिल्ली से आने वाली ज्यादातर एक्सप्रेस ट्रेनें लगातार लेट हो रही हैं। इस पूरे प्रकरण में रेलवे स्टेशनों पर यात्री परेशान होना पड़ रहा है। शंभू स्टेशन पर किसानों के प्रदर्शन के कारण रेलवे ट्रैक के साथ-साथ सडक़ भी जाम हो गई है। इससे यात्रियों को दिल्ली रूट पर बसों से जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या के चलते रेलवे द्वारा ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया जा रहा है। जिससे यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में देरी हो रही है। बता दें कि रेलवे के लिए प्रदर्शन इतनी बड़ी समस्या बन चुका है कि रास्ते में ट्रेनों को समाप्त कर दिया जाता है और उन्हें पीछे से ही वापस भेज दिया जाता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App