परवाणू में 12 सीटर बस में स्कूल के 22 बच्चे

By: May 18th, 2024 12:16 am

सडक़ सुरक्षा नियमों की सरेआम हो रही अवहेलना, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ स्कूली छात्रों का वीडियो

निजी संवाददाता-परवाणू
औद्योगिक नगरी परवाणू के स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़ किया जा रहा है। स्कूलों के वाहनों में बच्चों को जानवरों की तरह ठूसा जा रहा है। ऐसा ही एक मामला गुरुवार को उजागर हुआ जब परवाणू के निजी स्कूल का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। स्कूल के 12 सीटर वाहन में 22 बच्चों को जानवरों की तरह ठूसा गया था। वाहन पर न तो स्कूल बस लिखा गया था और न ही इसका कलर स्कूल वाहन के लिए निर्धारित कलर से मैच कर रहा था। यह वीडियो परवाणू के निकटवर्ती नरियाल गाव की बताई जा रही है, जहां के बच्चे रोजाना इस वाहन के जरिए उक्त स्कूल आते जाते है। गुरुवार को इस वाहन की वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया में अपलोड कर दी, जोकि काफी वायरल हो रही है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सहायक आयुक्त परवाणू ने भी स्कूल प्रशासन को नोटिस भेज कर जवाब मांगा है।

इस बारे स्कूल की प्रिंसिपल का कहना है की सहायक आयुक्त का नोटिस प्राप्त हुआ है, उन्हें इस संबंध में जल्द ही उचित जवाब दे दिया जाएगा। परवाणू के सहायक आयुक्त महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि उन्हें सोशल मीडिया के जरिए इस बारे जानकारी मिली है। स्कूल प्रशासन को नोटिस भेज कर कारण पूछा गया है की क्यों न उनके ऊपर कार्रवाई की जाए। उन्होंने बताया की परवाणू के अन्य स्कूलों को भी नोटिस भेजे गए हैं। स्कूल के बच्चों की सुरक्षा से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App