ऊना में ज्वेलर से मांगी 30 लाख की फिरौती

By: May 1st, 2024 12:03 am

पैसे न देने पर ज्वेलर के परिवार को नुकसान पहुंचाने की दी धमकी

दिव्य हिमाचल ब्यूरो,ऊना
जिला ऊना के प्रतिष्ठित ज्वैलर को धमकी देकर फिरौती की मांग की गई है। मैहतपुर पुलिस थाना के अंतर्गत पड़ते क्षेत्र के प्रतिष्ठित कारोबारी व ज्वैलर ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत के अनुसार स्वर्ण कारोबारी ने कहा कि उनकी दुकान के नंबर पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर 30 लाख रुपए फिरौती के रुप में देने की मांग की है। बताई गई राशि न अदा करने पर उनको व परिवार के अन्य सदस्यों को परिणाम भुगतने की चेतावदी भी दी गई है।

अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन पर दी गई धमकी के बाद स्वर्ण आभूषण कारोबारी व उनका पूरा परिवार सकते में है। स्वर्ण आभूषण कारोबारी ने पुलिस में शिकायत देकर फिरौती की मांग करने वाले की धरपकड़ की मांग की है। वहीं उनके परिवार को समूचित सुरक्षा प्रदान करने की भी गुहार लगाई है। वहीं स्वर्ण आभूषण कारोबारी से फिरौती की मांग का फोन आने के बाद पुलिस प्रशासन व सुरक्षा एजैंसियां भी चौकस हो गई है। पुलिस ने इस संबंध में भादस की धारा 384, 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। वहीं सुरक्षा एजैंसियों ने भी मामले की जांच शुुरु कर दी है। गौरतलब है कि इससे पहले भी ऊना जिला के हरोली पुलिस थाना क्षेत्र के तहत भी एक कारोबारी से फिरौती की मांग की गई थी व उक्त मामले में कुछ लोगों द्वारा कारोबारी व उसके साथियों पर कई राउंड फायर भी किए गए थे। जिसमें पुलिस ने आधा दर्जन के करीब लोगों को हिरासत में भी लिया था। उक्त मामले के तार भी पंजाब पुलिस की गिरफ्त में कैद एक नामी गिरोह के सरगना के साथ जुड़े थे। उधर, एसपी राकेश सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन हो रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App