राफा में इजरायली बमबारी में 40 लोगों की मौ*त

By: May 27th, 2024 1:12 pm

गाजा। गाजा पट्टी के दक्षिणी शहर उत्तर-पश्चिमी राफा में एक शिविर पर इजरायल की बमबारी में कम से कम 40 लोग मारे गए और कुछ अन्य घायल हो गए। फिलिस्तीनी आधिकारिक समाचार एजेंसी डब्ल्यूएएफए ने यह जानकारी दी। डब्ल्यूएएफए ने कहा कि इजराइली बलों ने निकट पूर्व में फिलिस्तीन शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र राहत और कार्य एजेंसी (यूएनआरडब्ल्यूए) के गोदामों के पास शिविर में तंबुओं की ओर लगभग आठ रॉकेट दागे। फेसबुक पर एक वीडियो क्लिप प्रसारित किया गया है जिसमें क्षेत्र में आग की लपटें तेजी से उठ रही हैं और आग ने तंबुओं को अपनी चपेट में ले लिया है।

सूत्रों ने बताया कि कठिन इलाके के कारण नागरिक सुरक्षा और एम्बुलेंस कर्मचारियों को शवों को निकालने में महत्वपूर्ण बाधाओं का सामना करना पड़ा। फिलिस्तीनी सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि गाजावासियों से भरे इस क्षेत्र को हमले से पहले इजरायली सेना ने सुरक्षित क्षेत्र के रूप में वर्गीकृत किया था।

उल्लेखनीय है कि इजरायली सेना ने गत सात मई को घोषणा की थी कि उसने मिस्र की सीमा पर गाजा पट्टी के दक्षिण में और राफा के पूर्वी क्षेत्र में स्थित राफा क्रॉसिंग के फिलिस्तीनी हिस्से पर नियंत्रण कर लिया है, जिसके परिणामस्वरूप गाजा में प्रवेश का रास्ता रोक दिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App