53 अधिकारियों, कर्मचारियों ने डाला वोट

By: May 26th, 2024 12:55 am

मतदान डयूटी पर तैनात होने वाले भरमौर के अधिकारियों और कर्मचारियों ने की दूसरी चुनावी रिहर्सल
कार्यालय संवाददाता-भरमौर
लोकसभा चुनावों के लिए मतदान डयूटी पर तैनात होने वाले भरमौर विधानसभा क्षेत्र के अधिकारियों और कर्मचारियों का की दूसरी चुनावी रिहर्सल राजकीय महाविद्यालय भरमौर के सभागार में आयोजित हुई। इस दौरान लगभग 270 मतदान अधिकारियों और कर्मचारियों में भाग लिया। इस अवसर पर एसडीएम भरमौर व सहायक निर्वाचन अधिकारी कुलबीर सिंह राणा ने अधिकारियों-कर्मचारियों को मतदान केंद्रों से संबंधित विभिन्न आवश्यक प्रबंधों, मतदान प्रक्रिया और ईवीएम-वीवीपैट से संबंधित कई महत्त्वपूर्ण जानकारियां प्रदान कीं। उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्वक संपन्न करवाने के लिए सभी माइक्रो ऑब्जर्वर, सैक्टर अधिकारी और मतदान अधिकारी व कर्मचारी पूरी गंभीरता के साथ कार्य करें तथा इस पूरी प्रक्रिया को अच्छी तरह समझें ताकि मतदान के दौरान किसी भी तरह का अनावश्यक विवाद या भ्रम की स्थिति उत्पन्न न हो।

उन्होंने यह भी बताया कि 30 मई को मतदान अधिकारियों व कर्मचारियों को तथा 31 मई को महिला व दिव्यांग कर्मियों को पोलिंग बूथों के लिए रवाना किया जाएगा। इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर करतार डोगरा और कृष्ण सिंह ने अधिकारियों-कर्मचारियों को ईवीएम-वीवीपैट के बारे में विस्तृत जानकारी दी। पूर्वाभ्यास के उपरांत अधिकारियों-कर्मचारियों ने राजकीय महाविद्यालय भरमौर के कमरा नंबर 101 में स्थापित फेसिलिटेशन सेंटर (सुविधा केंद्र) पर पोस्टल बैलेट के माध्यम से 53 अधिकारियों-कर्मचारियों ने मतदान भी किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App