70 सरपंचों ने ज्वाइन की आम आदमी पार्टी

By: May 10th, 2024 12:07 am

शाहाबाद में सांसद संजय सिंह ने पार्टी से जुडऩे के लिए कहा थैंक्स

निजी संवाददाता — शाहाबाद

शाहाबाद खंड के 70 से ज्यादा सरपंचों ने आम आदमी पार्टी को समर्थन दिया। इसके साथ वकील, सरपंच, पूर्व सरपंच, व्यापारी और किसानों समेत सैकड़ों की संख्या में लोगों ने अन्य पार्टियों छोडक़र आम आदमी पार्टी ज्वाइन की। इस दौरान सरपंच एसोसिएशन के प्रधान सुखदीप सिंह मोहड़ी के साथ 70 गांव के सरपंच, श्याम सुंदर वधवा, एडवोकेट इंद्रजीत अरोड़ा, हीरा लाल, विजय कुमार तंवर, यादविंदर सिंह, सुरजीत सिंह, मोहित कुमार, अनिल कुमार तनेजा, अवतार सिंह, विजय ठकराल, लखविंदर सिंह, गुरचरण सिंह, गुरबक्श सिंह, सतनाम सिंह, बलबीर सिंह, दलीप सिंह, विक्रम कश्यप, गुरदीप सिंह, प्रवीण, सर्वप्रीत सिंह और सचिन सैनी शामिल हुए।

सांसद संजय सिंह ने कहा इंडिया गठबंधन, आप और कांग्रेस लिए खुशी के बात है कि देश के लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए शाहबाद ब्लॉक के 76 में से 70 मौजूदा सरपंच अपना समर्थन देने के लिए और अपने क्षेत्र का वोट दिलाने के लिए इंडिया गठबंधन को अपना समर्थन दे रहे हैं। मैं उनका बहुत बहुत आभार और स्वागत करता हूं। प्रधान सुखदीप मोहड़ी ने कहा कि इस तानाशाह सरकार के खिलाफ शाहाबाद विधानसभा के सभी सरपंच एकजुट होकर देश के संविधान को बचाने के लिए इंडिया गठबंधन के साथ आए हैं। कुरुक्षेत्र से डा. सुशील गुप्ता को भारी बहुमत से जीताएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App