70 छात्रों ने ली सरकारी स्कूल में एडमिशन

By: May 10th, 2024 12:55 am

स्कूल में आधुनिक सुविधाओं के कारण प्राइवेट स्कूलों के छात्रों ने लिया दाखिला

निजी संवाददाता-मीलवां
राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बसंतपुर ने इस वर्ष प्राइवेट स्कूलों से 70 छात्रों की अपने स्कूल में एडमिशन करवा कर सफलता की नई मशाल कायम की है। स्कूल प्रधानाचार्य रत्नेश्वर सलारिया, स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान विनोद कुमार सहित समस्त स्कूल स्टाफ के भरसक प्रयासों की बदौलत इस वर्ष 70 नए छात्र ने अपना एडमिशन सरकारी स्कूल में करवाया है जबकि प्लस वन की एडमिशन अभी भी जारी है। मंड क्षेत्र में एक मात्र उत्कृष्ट स्कूल का दर्जा 2023 में मिल जाने के बाद स्कूल में अलग-अलग फंडों के द्वारा 44 लाख रुपए खर्च कर 36 सीसीटीवी कैमरे, स्कूल का शानदार गेट, नए वाशरूम, बढिय़ा स्टेज, टाइलिंग ए आकर्षित नया फर्नीचर सहित स्पोट्र्स रूम का निर्माण कर स्कूल को आकर्षित बनाया गया है।

इसके इलावा इंटरैक्टिव पैनल के अंतर्गत पांच बर्जुअल क्लास रूम, ओपन जिम, टेबल टेनिस का इंडोर इंतजाम, आईसीटी लैब, आईटीईएस लैब, राबोटिक लैब, हर्बल गार्डन, मेथेमैटिक पार्क की सुविधा छात्रों के लिए कर दी गई है। हाई टेक तरीके से आगे बड़ रहे बसंतपुर स्कूल की अध्यापिका भावना की माता संतोष कुमारी ने 51000 रुपए से वाटर कूलर लगा कर बच्चों को स्वच्छ व ठंडा पीने का पानी उपलब्ध करवाया गया है। वहीं अभिभावकों ने अपने स्तर पर पंजाबी का टीचर रख एक कदम और आगे बढ़ाया है। प्रधानाचार्य रत्नेश्वर सलारिया ने बताया कि जल्द ही 16 कनाल भूमि में प्ले ग्राउंड बन जाने से स्कूल इंदौरा में ही नही जिला भर के उत्कृष्ठ स्कूलों में से एक होगा ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App