उल्लंघन करने पर वसूला 75 हजार जुर्माना

By: May 24th, 2024 12:56 am

आरटीओ रामपुर ने एनएच पांच पर वाहनों की चैकिंग कर की कार्रवाई

स्टाफ रिपोर्टर—रामपुर बुशहर
प्रदेश परिवहन विभाग की रामपुर की टीम भी आने वाले लोकसभा चुनाव के मध्यजर एक्शन में है। इसके अंतर्गत आरटीओ रामपुर की टीम ने राष्ट्रीय राजमार्ग पांच पर वाहनों की चैकिंग शुरू कर दी है, जिसमें लगातार सरकारी व निजी वाहनों की चैंकिंग जारी है। इस दौरान अगर सडक़ पर बिना नंबर प्लेट वाले वाहन या बिना रजिस्ट्रेशन वाले वाहनों सडक़ पर दिखते हैं, तो उन्हें जब्त कर लिया जाएगा। यह जानकारी देते हुए लोकसभा चुनाव के नोडल अधिकारी व कार्यवाहक आरटीओ रामपुर जस्पाल सिंह नेगी ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पांच पर कुमारसैन से किन्नौर जिला के चौरा तक विभिन्न स्थानों पर नाके लगाए जा रहे हैं।

इस दौरान केंद्रीय मोटर वाहन अधिनियम 1988 और केंद्रीय मोटर वाहन नियम 1989 के तहत विभिन्न उल्लंघनों करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। आरटीओ ने बताया कि 189 निजी व सरकारी वाहनों को चैकिंग के लिए रोका गया। इस दौरान छह वाहनों में अनियमितता पाई गई, जिसको लेकर 75 हजार रुपए के करीब राशि भी वसुली गई। इससे पहले भी कई चलान विभाग की टीम द्वारा किए गए हैं। यह अभियान लगातार ज़ारी रहेगा। जो भी मोटर वाहन अधिनियम का उल्लघंन करते हुए पाया गया, तो उसका चलान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यदि किसी भी वाहन में चुनाव के समय नगदी व शराब इत्यादि भी पकड़ी गई, तो उनके उपर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App