आप पार्षद विक्रांत पवार भाजपा में शामिल, सैकड़ों साथियों संग थामा दामन

By: May 23rd, 2024 12:06 am

चुनाव प्रभारी एसएमएस संधू के नेतृत्व में सैकड़ों साथियों संग थामा दामन

निजी संवाददाता — डेराबस्सी

महारानी प्रणीत कौर ने बुधवार को डेराबस्सी से आम आदमी पार्टी के पार्षद एडवोकेट विक्रांत का उनका सैकड़े साथियों सहित भारतीय जनता पार्टी में स्वागत किया। हलका चुनाव प्रभारी एसएमएस संधू के नेतृत्व में हुए कार्यक्रम में प्रणीत कौर ने कहा डेराबस्सी से आप के पार्षद और युवा नेता एडवोकेट विक्रांत का पार्टी में स्वागत करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है। ऐसे प्रतिभाशाली युवा नेता भाजपा में शामिल होना, यह नरेंद्र मोदी सरकार की नीतियों में हमारे युवाओं के विश्वास को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि पार्टी में नियमित रूप से बढ़ते इस परिवार ने न केवल हमें जमीनी स्तर पर मजबूत किया हैए बल्कि पार्टी कैडर को और अधिक आत्मविश्वास से भर दिया है। यह बिलकुल स्पष्ट है कि आगामी लोकसभा में भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर बड़ी जीत दर्ज करेगी और मुझे यकीन है कि 2027 के विधानसभा चुनाव में भी पंजाब की जनता विकल्प के तौर पर बीजेपी को ही चुनेगी। उन्होंने कहा लोगों का यह अपार प्यार न केवल कैप्टन अमरिंदर सिंह और हमारे परिवार द्वारा निर्वाचन क्षेत्र के लिए वर्षों से किए गए कार्यों का प्रमाण है, बल्कि प्रधानमंत्री मोदी की बाहों को और मजबूत करने के लिए एक प्रोत्साहन भी है। लोग हर रोज़ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो कर दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी का हिस्सा बनने की चाहत रख रहे है।

इस मौके पर एसएमएस संधू कहा कि डेराबस्सी हलके से एक ही आवाज आ रही है कि इस बार वे अपना कीमती वोट महारानी प्रणीत कौर को देंगे, जो एक ईमानदार सोच रखते हैं और लगातार मजबूती से दमदार काम करते आ रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि किसी भी राजनीतिक दल का उम्मीदवार महारानी प्रणीत कौर के मुकाबले का नहीं है। इस मौके पर एडवोकेट विक्रांत ने कहा कि वह पार्टी की भलाई के लिए पूरी लगन से काम करेंगे और डेराबस्सी से कमल के फूल को ज्यादा से ज्यादा वोट डलवाकर महारानी प्रणीत कौर को बड़ी लीड देकर लोकसभा में भेजेंगे। इस अवसर बाजपा नेता पुष्पिंदर मेहता, शरुती भारद्वाज, मनप्रीत कौर संधु, सुरजीत गुलरिया, परवीन, , अर्चना, सशी डागर, अभिषेक शर्मा, रजत कुमार, बड़ी संख्या में पार्टी समर्थक मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App