Virat Kohli: गाली दी-बोतल फेंकी, आप से ऐसी हरकत की उम्मीद नहीं थी विराट

By: May 25th, 2024 12:06 am

नई दिल्ली – राजस्थान ने आईपीएल का एलिमिनेटर बंगलुरु के खिलाफ खेला। इसमें बंगलुरु को दिल तोडऩे वाली हार मिली, तो राजस्थान क्वॉलिफायर-2 में पहुंच गई। इस मुकाबले का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें विराट टीम की हार सामने देखकर गुस्से में लाल दिख रहे हैं। वह गुस्से में कुछ भला बुरा कहते नजर आ रहे हैं, तो आधी भरी पानी की बोतल मैदान में ही फेंक देते हैं, जबकि उनका साथी पूरी तरह से हैरान-परेशान दिखा।

मैच के अंत में कोहली को बाउंड्री लाइन से चिल्लाते हुए देखा जा सकता था। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का दावा है कि वह अपने ही साथियों पर चिल्ला रहे थे। उस सयम वीडियो के स्क्रीन पर यश दयाल दिख रहे हैं, जिनकी गेंद पर सिमरन हेटमायर ने करारा चौका जड़ा। इसके साथ ही 17वें ओवर में 21 गेंदों में 24 रनों जरूरत थी, जो आसान दिख रहा था। इस पर कोहली बाउंड्री तक जाते हैं, जहां अतिरिक्त प्लेयर उनके लिए पानी की बोतल लेकर खड़ा था। उन्होंने उससे बात करते हुए जमकर गुस्सा निकाला और पानी थोड़ा ही पीकर बोतल नीचे फेंक दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App