चुनाव प्रचार से रोकने का आरोप, ज्ञापन सौंपा

By: May 7th, 2024 12:06 am

चंडीगढ़ में पंजाब भाजपा प्रधान सुनील जाखड़ ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी को सौंपा ज्ञापन

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — चंडीगढ़

पंजाब भाजपा प्रधान सुनील जाखड़ के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने सोमवार को राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी से चंडीगढ़ में मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा। इस दौरान जाखड़ ने किसान की मौत के मामले में पटियाला में भाजपा नेता हरविंदर सिंह हरपालपुर के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 के तहत मामला दर्ज करने का विरोध किया और कहा कि यह सब पंजाब की भगवंत मान सरकार और कांग्रेस के दबाव में किया गया है। कहा कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस किसानों का नाम बदनाम कर रहे हैं। इस काम में शिरोमणि अकाली दल भी पीछे नहीं है। वह भी अकेले गर्म तंदूर में सियासी रोटियां सेंकने का प्रयास कर रही है। किसानों की आड़ में भाजपा के उम्मीदवारों का विरोध किया जा रहा है।

उन्हें प्रचार करने से रोका जा रहा है। जाखड़ के साथ पंजाब भाजपा के महामंत्री परमिंदर बराड़ व जगमोहन राजू, प्रदेश लीगल सेल के संयोजक एनके वर्मा एवं प्रदेश मीडिया प्रमुख विनीत जोशी उपस्थित थे जाखड़ ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी परणीत कौर के चुनावी कार्यक्रम के दौरान किसान सुरिंदर सिंह की मौत दुखद है, लेकिन इस मामले में जिस तरह से राजनीति हो रही है, वह हैरान करने वाली है। पूरे पंजाब ने किसान की मौत का वीडियो देखा है कि वह गर्मी में बेसुध होकर गिर गया था। उसमें साफ सुना जा रहा है कि वहां मौजूद लोगों को कोई वीडियो बनाने के लिए उकसा रहा है, लेकिन किसी ने उस किसान को अस्पताल पहुंचाने की कोशिश नहीं की और न नहीं उसे पानी पिलाया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App