उम्र सौ साल से ज्यादा, वोटिंग भी जोश से

By: May 24th, 2024 12:54 am

जोगिंद्रनगर में बुजुर्गों ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से किया मतदान

कार्यालय संवाददाता-जोगिंद्रनगर
आगामी 1 जून को होने जा रहे आम लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत 85 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ मतदाता तथा 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग मतदाता पोस्टल बैलेट के माध्यम से घर पर ही मतदान कर रहे हैं। जोगिंद्रनगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में पोस्टल बैलेट मतदान अभियान के तीसरे दिन वरिष्ठ नागरिकों ने बढ़ चढक़र अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम जोगिंद्रनगर मनीश चौधरी ने बताया कि 31-जोगिंद्रनगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में पोस्टल बैलेट मतदान अभियान के तीसरे दिन मतदान केंद्र गियुणी-एक की 109 वर्षीय चिंतो देवी ने मतदान कर न केवल अपने लोकतांत्रिक दायित्व का बखूबी निर्वहन किया बल्कि उम्र के इस पड़ाव में दूसरे के लिए प्रेरणास्रोत भी बनी है।

इसी तरह ठारा मतदान केंद्र की 105 वर्षीय फूलमू देवी, मचकेहड़ की 103 वर्षीय नारदू देवी, बसाही गांव की 102 वर्षीय भीखमू देवी, मचकेहड़ गांव की 101 वर्षीय मकोरड़ी देवी, गांव हरयाली गंगोटी के 101 वर्षीय काशी राम तथा पतरैण गंगोटी की 100 वर्षीय चारजू देवी ने भी घर से ही अपने लोकतांत्रिक फर्ज को निभाया है।इसके अतिरिक्त मतदान केंद्र सिमस की 99 वर्ष की प्रभी देवी व 98 वर्ष की शुभी देवी, गरोडू गांव की 98 वर्षीय निर्मला देवी, सूजा गांव की 97 वर्ष की गोदावरी ने भी पोस्टल बैलेट से मतदान किया है। इसके अलावा अन्य 85 वर्ष से अधिक उम्र तथा दिव्यांग मतदाताओं ने भी घर से भी पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपने दायित्व का निर्वहन किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App