T-20 WC : विश्व कप में स्पेशल करेंगे हार्दिक पांड्या

By: May 23rd, 2024 12:06 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो— नई दिल्ली

युवराज सिंह ने भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का समर्थन करते हुए कहा है कि वह टी-20 विश्व कप में कुछ स्पेशल करेंगे। युवराज सिंह ने टी-20 विश्व कप में भारत की प्लेइंग इलेवन में विकेटकीपर की भूमिका के लिए संजू सैमसन पर त्रषभ पंत को तरजीह दी है। हार्दिक पांड्या के लिए आईपीएल 2024 किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है। उनके नेतृत्व में मुंबई इंडियंस की टीम प्वॉइंट्स टेबल में अंतिम पायदान पर रही। हार्दिक बल्ले और गेंद से भी ज्यादा कमाल नहीं दिखा सके।

टी-20 विश्व कप के दूत युवराज ने आईसीसी से कहा कि क्योंकि आप अगर सिर्फ आईपीएल की फॉर्म देखते तो हार्दिक ने अच्छा नहीं किया है। भारत के लिए उसके पिछले प्रदर्शन को देखते हुए, उसने भारत के लिए जो किया है, यह महत्त्वपूर्ण है कि वह टीम में है। मुझे लगता है कि उसकी गेंदबाजी महत्त्वपूर्ण होने वाली है और उसकी फिटनेस भी महत्त्वपूर्ण होगी। युवराज सिंह ने कहा कि अच्छी चीज यह है कि चयन हो चुका है। चयनकर्ताओं ने देखा कि खिलाडिय़ों ने अंतररराष्ट्रीय क्रिकेट में कैसा प्रदर्शन किया है और फिर आईपीएल की फॉर्म पर गौर किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App