एंबुलेंस में लगी आग, मरीज की जलकर मौ*त

By: May 14th, 2024 4:05 pm

कोझिकोड। केरल के कोझिकोड में मंगलवार तड़के एक सड़क हादसे में एंबुलेंस में आग लगने से मरीज की जलकर मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। रिपोर्ट के अनुसार आज तड़के तीन बजे एंबुलेंस के बिजली के खंभे से टकराने से उसमें आग लग गई जिससे एक महिला मरीज की जलकर मौत हो गई। उसे तत्काल सर्जरी की आवश्यकता थी इसलिए उसे उलियारी के मालाबार मेडिकल कॉलेज अस्पताल से सुलोचना को एस्टर एमआईएमएस अस्पताल ले जाया जा रहा था।

रिपोर्ट के अनुसार चालाक ने नियंत्रण खो दिया जिससे एंबुलेंस बिजली के खंभे से टकरा गई और फिर पास की एक इमारत में जा घुसी। इस हादसे में एंबुलेंस में आग लग गई। एंबुलेंस में एक डॉक्टर और दो नर्स सहित कुल सात लोग सवार थे। मृतक की पहचान नदापुरम की सुलोचना (57) के रूप में हुई। इस दुर्घटना में उसके पति चंद्रन को गंभीर चोटें आईं हैं। घायलों को शहर के एक निजी अस्पतालमें भर्ती कराया गया है। टक्कर के कारण एंबुलेंस में सवार सभी लोग सड़क पर गिर पड़े, लेकिन मरीज सुलोचना जलती हुई एम्बुलेंस में फंस गई। पुलिस ने बताया कि पुलिस और अग्निशमन बल के कर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App