अंकित मिस्टर, दीपशिखा मिस फेयरवेल चुनीं

By: May 5th, 2024 12:55 am

शांति निकेतन फार्मेसी कालेज में लास्ट ईयर के छात्रों को दी विदाई
नगर संवाददाता- नेरचौक
शांति निकेतन कॉलेज ऑफ फार्मेसी के डी फार्मेसी और बी फार्मेसी के छात्रों द्वारा अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए एक विदाई पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना से शुरू हुआ। इसके उपरांत एकल नृत्य, समूह नृत्य, रैप सॉन्ग, ग्रुप नाटी, एकल नृत्म, पंजाबी गिद्दा, समूह नृत्य, पहाड़ी नाटी आदि कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसके अलावा अंतिम वर्ष के छात्रों को उनके व्यक्तित्व से संबंधित टैग और चिट्स पर आधारित गेम्स खिलाई गई। वहीं इन्हीं विद्यार्थियों में से बी फ ार्मेसी के 8वें सेमेस्ट्र से घनश्याम को मिस्टर फेयरवेल, चेतना को मिस फेयरवेल तथा इतेश कुमार को मिस्टर हैंडसम और प्रीति को मिस चार्मिंग चुना गया। डी फार्मेसी द्वितीय वर्ष के अंकित यादव को मिस्टर फेयरवेल, दीपशिखा को मिस फेयरवेलएसूरज को मिस्टर हैंडसम चुना गया तथा पलक को मिस चार्मिंग चुना गया।

पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त बलवीर सिंह जम्वाल बतौर मुख्यतिथि तथा सैन्य सेवाओं से सेवानिवृत्त सूबेदार और शांति निकेतन एजुकेशन सोसाइटी के सदस्य पदम सिंह इस कार्यक्रम के सम्मानित अतिथि के रूप में शामिल हुए। शांति निकेतन ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशनज अध्यक्ष एवं निदेशक डॉ सुरेश कुमार ठाकुर द्वारा अतिथियों को समान्नित किया गया। उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। समारोह में इंदर सिंह सचिव, दुनी चंद संयुक्त सचिव, जयराम कोषाध्यक्ष, सुरेंद्र कुमार सदस्य, मदन सेन सहायक निदेशक, डा. विचित्र कौशिक, प्राचार्य तथा सभी शिक्षण-गैरशिक्षण कर्मचारी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App