UPSC प्रीलिम्स 2023 परीक्षा की आंसर-की जारी

By: May 12th, 2024 10:11 pm

दिव्य हिमाचल ब्यूरो— नई दिल्ली

संघ लोकसेवा आयोग ने हाल ही में 2023 में आयोजित यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा की आंसर की जारी की है। यूपीएससी प्रीलिम्स 2023 परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले सभी उम्मीदवार अब यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करके सिविल सेवा प्रीलिम्स जीएस-1 और जीएस-11 परीक्षा 2023 की आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं।

यूपीएससी द्वारा जारी आंसर की में, आयोग ने पेपर-1 जनरल स्टडीज-1 की हर एक सीरीज से एक प्रश्न हटा दिया है। पेपर-1 में कुल 100 प्रश्न थे, जो कुल 200 अंकों के थे। इस बीच, जनरल स्टडीज-2 के पेपर-2 में अधिकतम 200 अंकों के साथ कुल 80 प्रश्न थे। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग लागू थी।

ऐसे करें डाउनलोड

सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट ह्वश्चह्यष्.द्दश1.द्बठ्ठ पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर दिए गए एग्जामिनेशन टैब पर जाएं। अब आंसर-की के ऑप्शन को चुनें। आपको यहां जीएस-1 और जीएस-2 परीक्षाओं की आंसर की दिखाने वाले एक नए पेज पर री डायरेक्ट किया जाएगा। इस पर क्लिक करें। इससे एक पीडीएफ फाइल खुल जाएगी, जिसमें संबंधित परीक्षा की आंसर की होगी। आप आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं और भविष्य के लिए उसका प्रिंट आउट ले सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App