अनुराग ठाकु र ने चैतन्य के लिए मांगे वोट

By: May 8th, 2024 12:16 am

चैतन्य शर्मा की अगवाई में पन्ना प्रमुख सम्मेलन उमड़ी भीड़ से अनुराग ठाकुर गदगद

निजी संवाददाता-मुबारिकपुर
गगरेट विधानसभा क्षेत्र के ब्रह्मपुर में मंगलवार को भाजपा प्रत्याशी चैतन्य शर्मा की अगवाई में विशाल पन्ना प्रमुख सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यातिथि के रूप केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने शिरकत करके कांग्रेस पर खूब हमले किए। पन्ना प्रमुख सम्मेलन में उमड़ी भीड़ को देख अनुराग ठाकुर गदगद हो गये और उन्होंने चैतन्य शर्मा एवम मंडल भाजपा की पीठ थपथपाई। इस अवसर पर प्रभारी श्रीकांत शर्मा, पूर्व मंत्री विक्रम ठाकुर,जिला अध्यक्ष बलबीर सिंह, पूर्व विधायक राजेश ठाकुर, उत्तराखंड के विधायक सुरेश सिंह, नवीन धीमान एवम जिला पार्षद सुशील कालिया इत्यादि उपस्थित रहे। चैतन्य शर्मा की अगुवाई में भाजपा कार्यकर्ताओ ने पुष्पवर्षा करते एवम नारे लगाते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर एवम श्रीकांत शर्मा का भव्य स्वागत किया। सर्वप्रथम डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र के आगे दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का आगाज किया गया। अनुराग ठाकुर ने कहा कि गगरेट विधानसभा की जनता के पास वोट डालने का डबल मौका है और एक वोट सांसद के रूप में अनुराग ठाकुर को और विधायक के लिए वोट चैतन्य शर्मा को डाले ताकि डबल इंजन की सरकार देश प्रदेश में बन सके और जो प्रदेश के विकास पर पिछले 15 माह से ग्रहण लग चुका है, उसको हटाया जा सके।

उन्होंने कहा कि लोहारली-चुरूडू पुल, अंदौरा-गगरेट पुल दो विधानसभा क्षेत्र के हजारों लोगों को आवागमन की सुविधा देने के साथ साथ क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होंगे। अनुराग ठाकुर ने कि गगरेट विधानसभा क्षेत्र के दौलतपुर चौक से जिला ऊना को रेलवे नेटवर्क द्वारा पूरे भारत के प्रमुख शहरों और तीर्थ स्थलों से जोड़ा गया है, साथ ही बताया कि मोदी सरकार के आशीर्वाद से दौलतपुर चौक- तलवाडा रेल लाइन का कार्य जारी है। उन्होंने कहा कि हम सभी को यह सोचना है कि क्या हमे ऐसी सरकार चाहिए जो देश को टुकड़ों में, जाति-धर्म, संप्रदाय के नाम पर बांटना चाहती है या भाजपा सरकार भारत को एक भारत श्रेष्ठ भारत बनाना चाहती है,उन्होंने कांग्रेस नेताओं पर वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए पुछा, क्या उन्होंने कर्नाटक विधानसभा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे नहीं लगाए। बेंगलुरु में बम विस्फोट हुए और आरोपियों को बंगाल में शरण मिली। क्या तुष्टिकरण की राजनीति से हमारी बेटियां सुरक्षित हो सकती हैं या हमारी सीमाएं सुरक्षित हो सकती हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App