पदोन्नति कोटे में कोई भी कटौती गलत

By: May 3rd, 2024 12:10 am

हमीरपुर में हैडमास्टर ऑफिसर काडर एसोसिएशन ने मुख्याध्यापक-प्रधानाचार्य पद पर कटौती का जताया कड़ा विरोध

कार्यालय संवाददाता-हमीरपुर
हेडमास्टर ऑफिसर काडर एसोसिएशन ने मुख्याध्यापक से प्रधानाचार्य पद पर पदोन्नति कोटे में किसी भी प्रकार की कटौती का कड़ा विरोध किया है। संघ के प्रदेशाध्यक्ष डा. रतन वर्मा और प्रदेश महासचिव केवल ठाकुर ने बयान जारी करते हुए कहा कि स्कूली प्रवक्ता का एक धड़ा लगातार सरकार और विभाग को गलत आंकड़े प्रस्तुत करके इस मामले पर गुमराह करने की कोशिश करता रहा है। इससे पूर्व वर्ष 2019 में तत्कालीन मख्ुयमंत्री जयराम ठाकुर के समय भी यह लोग भ्रामक आंकड़े प्रस्तुत करके इस कोटे को अपने पक्ष में करने की घोषणा करवा चुके थे, लेकिन जब 26,000 के टीजीटी काडर ने वास्तविकता सरकार के सामने रखी, तो उन्होंने इसमें किसी भी प्रकार का बदलाव करने से साफ इंकार कर दिया था। आगे उन्होंने बताया कि सीधी भर्ती वाले प्रवक्ता संघ की कुल सख्ंया 9000 है। उन्हें प्रधानाचार्य पद पर पदोन्नति हेतू 50-50 कोट के आधार पर 1006 पद आरक्षित हैं, परंतु 26000 के टीजीटी काडर, जिसमें 16000 टीजीटी, 9000 पदोन्नत प्रवक्ता एवं 972 मुख्य अध्यापक आते हैं के लिए भी प्रधानाचार्य के 1006 पद ही हैं। यही कारण है कि एक टीजीटी 25 वर्ष तक सेवाएं देने के बाद मुख्याध्यापक के पद पर पदोन्नत होता है तथा उसे प्रधानाचार्य बनने में अपने सेवाकाल के 30 से अधिक बसंत देखने पड़ते हैं। दूसरी तरफ सीधी भर्ती वाला प्रवक्ता संघ बड़ी चतुराई से मात्र 972 मुख्य अध्यापकों को ही प्रधानाचार्य पद के लिए फीडिंग काडर सरकार के सामने दर्शाता है, जबकि वर्तमान में मुख्याध्यापक पद पर सीधी भर्ती के कोई नियम नहीं है। यह सभी मुख्याध्यापक टीजीटी काडर से ही पदोन्नत होकर आते हैं। अत: इस चुनावी बेला में प्रवक्ता का एक वर्ग 26000 के टीजीटी काडर को नाराज करवा कर यदि, अपने हित साधने में लगा हुआ है, तो वह सरकार का हितैषी कभी भी नहीं हो सकता।

संघ के नेताओं प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रवीण चंदेल, प्रदीप धीमान, प्रदेश उपाध्यक्ष यशवीर जंवाल, दिलबाग सिंह राणा, रत्नेश्वर सालरिया, जिला कांगड़ा प्रधान हरवंत, चंबा प्रधान राजकुमार शर्मा, ऊना प्रधान नरेश शर्मा, मंडी प्रधान नरेश महाजन, कुल्लू प्रधान गजेंद्र ठाकुर, सोलन प्रधान देशराज शारदा, शिमला प्रधान संजीव शर्मा, कार्यकारी प्रधान जिला हमीरपुर रविदास, महासचिव संजीव ठाकुर, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रीतम कौशल, मनोज शर्मा, संजीव शर्मा ने मांग की है कि उक्त कोटे में किसी भी प्रकार के परिवर्तन से पहले टीजीटी काडर के संगठनों, हेड मास्टर ऑफिसर काडर एसोसिएशन, पदोन्नत स्कूल प्रवक्ता संघ, प्रशिक्षित विज्ञान एवं कला स्नातक संघ के पदाधिकारियों से विचार-विमर्श किया जाए। साथ ही संघ सरकार से यह भी मांग करता है कि छात्र हित में प्रदेश के वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में 400 से अधिक खाली चल रहे स्कूली प्रधानाचार्य पदों पर तैनाती चुनाव आयोग से अनुमति लेकर शीघ्र की जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App