सडक़ों के टेंडर अवार्ड करने को मंजूरी

By: May 10th, 2024 12:54 am

चुनाव आयोग ने एमसी को दी परमिशन, अगले हफ्ते से शुरू होगा वार्डों में टायरिंग का काम

सिटी रिपोर्टर—शिमला
नगर निगम शिमला को सडक़ों
की टायरिंग और मरम्मत कार्य के टेंडर को अवार्ड करने के लिए चुनाव आयोग ने मंजूरी दे दी है। ऐसे में अब पूरे शहर की सडक़ों की टायरिंग करने को लेकर नगर निगम शीघ्रता से ही काम करने वाला है।बता दें कि नगर निगम ने कई सडक़ों की टायरिंग का कार्य शुरू कर दिया था, लेकिन 20 से अधिक वार्डों की सडक़ों के टेंडर को अवार्ड करने से पहले ही आचार संहिता लग गई थी। उसके बाद इन सडक़ों की टायरिंग का कार्य करने को लेकर नगर निगम ने चुनाव आयोग से अनुमति मांगी थी, जो अब मिल गई है। ऐसे में अब अगले हफ्ते से नगर निगम सभी वार्डों की सडक़ों की टायरिंग करना शुरू कर देगा।

खस्ताहाल सडक़ों की ही होगी टायरिंग
नगर निगम सिर्फ उन्हीं सडक़ों की टायरिंग करेगा जो खस्ताहाल है। निगम प्रशासन का कहना है कि कई वार्डों की सडक़ों में टायरिंग करने की आवश्यकता नहीं है। ऐसे में उन सडक़ों की टायरिंग नहीं की जाएगी। वहीं जहां पर थोड़ा बहुत पैच वर्क होना है वहां पर भी टायरिंग नहीं की जाएगी। हालांकि नगर निगम मेयर सुरेंद्र चौहान ने कहा था कि सभी वार्डों की सभी सडक़ों की टायरिंग होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App