भुंतर सब्जी मंडी पहुंची खुमानी…रेट भी बढिय़ा

By: May 6th, 2024 12:16 am

अर्ली वैरायटी देख आढ़ती भी गदगद, सीजन का आगाज

स्टाफ रिपोर्टर, भुंतर
जिला कुल्लू की सबसे बड़ी सब्जी मंडी भुंतर में स्वादिष्ट खुमानी ने दस्तक दे दी है। लिहाजा, मौसम की चुनौतियों के बीच जिला के बागबानी सीजन-2024 का श्रीगणेश भी कर दिया है। स्टोन फु्रट से आने वाले एक माह में मार्केट में बहार लौटने जा रही है। प्रतिकूल मौसम की ठोकर खाए कुल्लू के बागबान इस बार चित हुए हैं और फसल को बचाने के लिए जमीन आसमान एक कर रहे हैं। इसी बीच खुमानी की फसल तैयार होने लगी है तो मार्केट में उतरते ही इसकी वैल्यू भी आसमान छू रही है, जिसने खुमानी उत्पादकों के चेहरे पर खुशी झलक उठी है। मार्केट सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खुमानी की फसल को 90 से 110 रुपए तक प्रतिकिलो दाम मिल रहे हैं। कारोबारियों के अनुसार हालांकि अभी तक जिला के निचले इलाकों और मंडी जिला की स्नोर घाटी की अर्ली वेराइटी की फ सल मार्केट में पहुंच रही है। इसकी मात्रा बहुत कम है और मुख्य किस्म मंडी में पहुंचने में तीन सप्ताह से एक माह तक का समय लगने वाला है। यही कारण है कि अर्ली वैरायटी को मुंहमांगे दाम मिल रहे हैं। बागबानी विशेषज्ञों के अनुसार इस बार कुल्लू में बागबानी सीजन मौसम की भेंट चढ़ चुका है लेकिन स्टोन फ्रुट्स की बात करें तो खुमानी की फसल भी बहुत कम बताई जा रही है।

पिछले कुछ सालों से स्टोन फ्रुट्स को बेहतर दाम मार्केट में मिल रहे हैं। हाल ही के सालों में बागबानों ने मल्टीक्रॉप कल्टीवेशन के फार्मूले को अपनाया है, जिससे सेब, नाशपाती के अलावा प्लम, खुमानी, अनार और नेक्ट्रीन जैसी फसलों का उत्पादन भी बढ़ा है। भुंतर सब्जी मंडी के कारोबारियों के अनुसार पिछले एक सप्ताह से खुमानी की खेप पहुंच रही है और आने वाले दिनों में इसमें इजाफा होना तय है। विपरीत मौसम और कम फसल के कारण अभी तक बाहरी राज्यों से ज्यादा कारोबारी जिला में नहीं आए हैं। उधर भुंतर सब्जी मंडी के आढ़तियों राम पाल, खजाना राम, अजय कुमार, श्याम लाल आदि के अनुसार खुमानी की आवक जिला की भुंतर मंडी में हो चुकी है और इसने जिला के बागबानी सीजन का भी श्रीगणेश कर दिया है। उन्होने बताया कि अभी फिलहाल बहुत कम फसल पहुंच रही है, लेकिन कुछ ही दिनों में अन्य स्थानों से भी फसल पहुंचने की आस है। आढ़तियों के अनुसार कारोबारियों ने भी फसल की खरीद के लिए यहां पर पहुंचना आरंभ किया है। बहरहाल, जिला कुल्लू में बागबानी सीजन का आगाज खुमानी की फसल ने मार्केट में दस्तक के साथ ही कर दिया है और अब इससे आढ़ती भी खुश हो रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App