राधा कृष्णा घंडालवीं की छात्रा अपूर्वी का प्रदेश में आठवां स्थान

By: May 10th, 2024 12:55 am

700 में से 692 अंक प्राप्त कर स्कूल और अभिभावकों का नाम किया रोशन, छात्रा की उपलब्धि पर स्कूल में जश्न का माहौल

स्टाफ रिपोर्टर-घुमारवीं
दसवीं कक्षा की परीक्षा में राधा-कृष्णा विद्यालय घंडालवीं की छात्रा अपूर्वी का प्रदेशभर में आठवां स्थान हासिल किया। 700 में से 692 अंक लेकर टॉप टेप मेरिट सूची में आने पर मिठाई बांटकर खुशी मनाई। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के घोषित दसवीं कक्षा के वार्षिक परीक्षा परिणाम में राधा कृष्णा विद्यालय घंडालवीं की छात्रा अपूर्वी ने 700 में से 692 अंक प्राप्त कर टॉप टेन मैरिट सूची में आठवां स्थान हासिलकिया है। अपूर्वी ने सफलता का श्रेय अध्यापकों व माता-पिता को दिया है। अपूर्वी का सपना डॉक्टर बनना है। वह प्रतिदिन 8 से 10 घंटे पढ़ाई करती है। मुस्कान शर्मा ने 686 अंक प्राप्त कर दूसरा तथा शिवांश ने 673 अंक हासिल कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य सुनील ठाकुर, उपप्रधानाचार्य जोगेंद्र धीमान व मुख्याध्यापक राजकुमार सहित अन्य स्टाफ ने बच्चों को बधाई दी है।

कोलवैली पब्लिक स्कूल के बच्चों ने किया नाम रोशन
बरमाणा। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित दसवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा परिणाम में कोलवैली पब्लिक स्कूल नेहर का परिणाम सराहनीय रहा। जिसमें छात्रा स्नेहा ठाकुर ने 661 अंक लेकर प्रथम स्थान, श्रुति वर्मा ने 635 अंक लेकर द्वितीय स्थान तथा अक्षित ठाकुर ने 592 अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। बच्चों की इस सराहनीय उपलब्धि के फलस्वरूप पूरे विद्यालय में खुशी का माहौल है। विद्यालय की प्रबंध निदेशक प्रकाश चंद ठाकुर, विद्यालय के प्रधानाचार्य कालिदास ने सभी अभिभावकों तथा गुरुजनों को इस उपलब्धि का श्रेय दिया तथा मिठाई व प्रोत्साहन राशि देकर बच्चों का मनोबल बढ़ाया और सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। वहीं बच्चों की सफल पर स्कूल के अध्यापकों ने बधाई दी है। वहीं सफलता प्राप्त करने वाले बच्चों को आगे भी इसी तरह मेहनत करने की प्रेरणा दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App