म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में अर्चना रही विजेता

By: May 15th, 2024 12:15 am

संत निश्चल सिंह फाउंडेशन ने इंटरनेशनल नर्सिंग डे पर पीआईए में कार्यक्रम का किया आयोजन

निजी संवाददाता-परवाणू
संत निश्चल सिंह फाउंडेशन द्वारा मंगलवार को इंटरनेशनल नर्सिग डे पर सेक्टर दो स्थित पीआईए (परवाणू इंडस्ट्रीज एसोसिएशन) सदन मे एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे ईएसआई अस्पताल परवाणू की 22 नर्सो समेत कुल 80 नर्सो ने भाग लिया। महाले आनंद फिल्टर सिस्टम के सीएसआर के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में महाले के प्लांट हेड लक्ष्मी प्रकाश प्रधान, एचआर प्रबंधक हरिंद्र देशवाल, एसएनएस फाउंडेशन की लोकेशन हेड अंजना शर्मा, सुमन शर्मा, देवेंद्र शर्मा व कल्पना शर्मा समेत अन्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित नर्सो के बीच कई तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई, जिसमें भाग लेकर नर्सो ने खूब मनोरंजन किया।

इस अवसर पर आयोजित म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में ईएसआई अस्पताल परवाणू में कार्यरत वार्ड सिस्टर अर्चना विजेता रही। इस अवसर पर आयोजित एक स्किट के मंचन द्वारा नर्सो के कार्य में आने वाली कठिनायों व विपरीत परिस्थितियों में उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यो को दर्शाया गया। प्लांट हेड लक्ष्मी प्रधान ने सभी नर्सो को नर्सिग डे दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उनके अकल्पनीय कार्यो की सराहना की। वही, एचआर प्रबंधक हरिंद्र देशवाल ने कहा की स्वास्थ्य के क्षेत्र में नर्सो का कार्य बेहद सराहनीय है। स्वास्थ्य सुविधाएं लोगों तक पहुंचाना नर्सो के बिना असंभव है। एसएनएस फाउंडेशन की लोकेशन हेड अंजना शर्मा ने कहा की नर्से सारा साल मरीजो की देखभाल करती है। कई बार उन्हें ज्यादा काम के चलते तनाव का सामना भी करना पड़ता है। ऐसे में वे थोडा रिलैक्स फील करे इसके लिए ही आज कार्यक्रम आयोजित किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App