Arvind Kejriwal : अगला टारगेट ममता और पिनाराई होंगे

By: May 25th, 2024 12:07 am

मुख्यमंत्री पद नहीं छोडऩे के सवाल पर बोले केजरीवाल, केंद्र पर लगाए आरोप

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — नई दिल्ली

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कई मुद्दों पर पूछे गए सवालों के बेबाकी से जवाब दिए और बीजेपी पर भी निशाना साधा। सीएम पद से इस्तीफा नहीं देने के सवाल पर केजरीवाल ने कहा कि मोदी जी चाहते हैं कि मैं इस्तीफा दे दूं। वह जानते हैं कि दिल्ली में मुझे नहीं हरा सकते, इसलिए यह षड्यंत्र है कि केजरीवाल को गिरफ्तार कर लो, इस्तीफा दे देगा। मेरे बाद अगला टारगेट बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन होंगे। मैं कुर्सी नहीं छोड़ूंगा। इन्होंने याचिका भी दी थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इस बात से इनकार कर दिया कि वह मुझे पद से हटाएंगे। मैं इसलिए इस्तीफा नहीं दे रहा, क्योंकि जहां-जहां मोदी जी हारेंगे, वहां सीएम को गिरफ्तार करवा लेंगे। जब यह पूछा गया कि आपने क्यों कहा कि पीएम मोदी नहीं अब अमित शाह प्रधानमंत्री होंगे? तो केजरीवाल ने जवाब देते हुए कहा कि आप इंटरनेट पर सर्च मार लो।

खुद अमित शाह ने 2019 में कहा था कि 75 साल के सभी लोगों को रिटायर्ड कर रहे हैं। इसी के तहत आडवाणी जी, मुरली मनोहर जोशी, यशवंत सिन्हा को रिटायर किया गया। अंदर इनके एक सक्सेशन वॉर चल रहा है। शिवराज, वसुंधरा, खट्टर, सभी को हटा दिया। योगी जी को हटाने की बात चल रही है, ताकि अमित शाह का रास्ता साफ हो सके। पीएम अमित शाह को बनाना चाहते हैं। बाकी लोग यह नहीं चाहते हैं या तो प्रधानमंत्री कह दें कि उन्होंने यह नियम खुद के लिए नहीं बनाया है। बीजेपी वालों ने खंडन नहीं किया कि योगीजी को हटाया जा रहा है। यह बाद दबी जुबान में पूरे देश में चल रही थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App