अश्वनी कुमार एमईएस इम्प्लॉइज यूनियन के नए अध्यक्ष

By: May 16th, 2024 12:16 am

एमईएस इम्प्लॉइज यूनियन जतोग ब्रांच के हुए त्रैवार्षिक चुनाव, रामचंद्र कार्यकारी अध्यक्ष बने

सिटी रिपोर्टर—शिमला
एमईएस एम्प्लॉइज यूनियन जतोग ब्रांच का त्रैवार्षिक चुनाव हुआ। अश्वनी कुमार को सर्वसहमति से अध्यक्ष बनाया गया। वहीं, कार्यकारी अध्यक्ष रामचंद्र, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहिंद्र कुमार, उपाध्यक्ष अभिषेक तिवारी,सचिव दीप राम,सह सचिव अमित शांडिल, कोषाध्यक्ष मनमोहन ठाकुर, ऑर्गनाइजिंग सचिव हरदीप कुमार, कार्यालय सचिव रोहित कुमार, प्रचार सचिव रामकुमार तथा कार्यसमिति सदस्य भूपिंद्र सिंह, निर्मल सिंह, नरेंद्र कुमार, जयपाल, बलदेव, जितेंद्र और मनीष ठाकुर रहे। सर्वप्रथम ब्रांच अध्यक्ष और मुख्य अतिथि मोहित कुमार ने दीप प्रज्वलित किया तथा भारतीय मजदूर संघ गीत किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता श्रीराम चंद्र जी यूनियन अध्यक्ष ने की। बैठक दो सत्रों में संपन्न हुई। प्रथम सत्र के मंच अध्यक्ष रामचंद्र, श्याम लाल शर्मा, अश्वनी कुमार, मोहित कुमार और अतिथि वीरेंद्र ठाकुर, भूत पूर्व यूनियन अध्यक्ष रहे। यूनियन भूत पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र ठाकुर ने कहा कि एमईएस विभाग में बड़ी संख्या में पद खाली पड़े हैं, जिनको जल्द से जल्द भरने का विभाग प्रायस करें।

द्वितीय सत्र में मंच में विराजमान यूनियन महासचिव ने कहा कि हमने कर्मचारियों के हित में कई कार्य किए हैं, कर्मचारियों के एग्जाम समय पर कराएं तथा कमांडर वर्कर्स इंजीनियर शिमला डिस्बैंड होने के बाद कमांडर वर्कर्स इंजीनियर चंडीमंदिर हो गया था, जिसके बाद कर्मचारियों की सीनियरिटी का बड़ा मामला यूनियन के पास आया, जिसे हमने अलग-अलग कराया, जिसका लाभ कई वर्षो तक दोनों स्टेशनों के कर्मचारियों को मिलेगा। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित शशि, विद्या देवी, श्याम लाल शर्मा, दीप राम, नरेंद्र, प्रकाश, अश्वनी, पति राम, नरेश, केवल, विचित्र ठाकुर, दिपेश, अमित, शांडिल राजकुमार, निर्मल, खेम चंद, वीरेंद्र ठाकुर और अन्य कार्यकर्ता रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App