बलविंदर को प्रधान पद की कमान

By: May 10th, 2024 12:55 am

निजी चालक-परिचालक संगठन इंटक नयनादेवी के चुनाव में सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

निजी संवाददाता-नयनादेवी
श्री नयना देवी जी के मातृ आंचल भवन में निजी चालक परिचालक संगठन इंटक की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेश इंटक कर्मचारी अध्यक्ष भगत सिंह वर्मा, सतपाल वर्मा प्रदेश इंटक सह सचिव, निसार अहमद प्रदेश हिमाचल परिवहन कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष, रामपाल वर्मा जिला अध्यक्ष इंटक तथा भगवान दास बंसल सीमेंट उद्योग कारखाना ने की। इस मौके पर निजी चालक परिचालक संगठन इंटक श्री नयना देवी के चुनाव भी करवाए गए। जिसमें प्रधान पद की कमान बलविंदर सिंह बिल्लू को सौंपी गई। इसके अलावा राहुल थापा व अजय कुमार को उप प्रधान, जितेंद्र ङ्क्षसह को महा सचिव, बलविंदर सिंह को सहसचिव, विपिन कुमार को सचिन, बलवीर सिंह को कोषाध्यक्ष, रवि कुमार को प्रेस सचिव, सुरेश कुमार को सलाहकार व बग्गू राम चौधरी को संगठन सचिव को नियुक्त किया गया है। इसके अतिरिक्त दविंदर कुमार, रिंकू, बिल्लू कौशल, काकू कौशल, काकू राणा, बक्शीश, पुली राम, नारायण दास, बलजिंदर, जगदीश, अजय कुमार, ज्योति प्रकाश, धर्मपाल, सुरम, मान सिंह व लक्की को मनोनीत सदस्य नियुक्त किया गया।

इस दौरान निजी चालक परिचालक संगठन इंटक श्री नयना देवी जी की समस्याओं तथा संगठन की मजबूती पर भी विचार विमर्श किया गया। साथ ही मुख्य मांगों पर गहन चर्चा की गई। जिसमें मुख्य रूप से चालक परिचालक वर्ग को नियम और कानून को तक पर रखकर मात्र 4000 प्रति माह तथा 2500 प्रतिमाह वेतन देकर बस मालिकों द्वारा शोषण करने, प्रतिदिन 10 घंटे या सोलह घंटे तक काम लेने, किसी प्रकार का सम्योपारी ओवरटाइम व वर्दी न देने, त्योहारों के समय पर किसी प्रकार का बोनस लाभ न देने, दुर्घटना होने पर अवकाश का मुआवजा न देने, वेतन का समय पर भुगतान न दिए जाने, पेंशन व बीमा सुविधा किसी प्रकार का साप्ताहिक अवकाश का न मिलने जैसी कई अन्य ज्वलंत समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App