भारत में बांग्लादेशी सांसद की हत्या, इलाज के लिए आए थे हिंदुस्तान

By: May 23rd, 2024 12:01 am

आठ दिन से लापता अजीम अनार कोलकाता में मृत मिले, इलाज के लिए आए थे हिंदुस्तान

एजेंसियां — कोलकाता, ढाका

भारत में आठ दिन से लापता हुए बांग्लादेशी सांसद अनवारुल अजीम अनार की कोलकाता में हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस संबंध में तीन बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया है। बांग्लादेशी सांसद की मौत को लेकर बंगाल सीआईडी ने जानकारी दी है। सीआईडी ने कन्फर्म किया है कि तीन बार के बांग्लादेशी सांसद का मर्डर किया गया है। सांसद का शव न्यू टाउन इलाके में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। पुलिस ने इसे प्री-प्लान्ड मर्डर बताया है। उधर, बांग्लादेश के गृहमंत्री असदुज्जमां खान ने भी कोलकाता पुलिस के हवाले से इसकी पुष्टि की है। बंगाल सीआईडी के आईजी अखिलेश चतुर्वेदी ने बताया कि बांग्लादेश की सत्तारूढ़ पार्टी अवामी लीग के सांसद अनवारुल अजीम अनार कोलकाता के एक फ्लैट में मृत पाए गए हैं, जो 14 मई से लापता थे। वह 12 मई को अपना इलाज कराने भारत आए थे। अनवारुल का 13 मई से फोन भी बंद आ रहा था। उनकी तलाश के लिए इससे पहले सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था। उनकी बेटी ने उनसे संपर्क करने की कोशिश की थी, लेकिन जब वह संपर्क नहीं कर पाईं, तो उन्होंने भारत में अपने परिचित गोपाल विश्वास से संपर्क किया।

इसके बाद उन्होंने बारानगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस कमिश्नरेट ने एक एसआईटी बनाकर पूरे मामले की जांच शुरू की। उधर, बांग्लादेश के गृहमंत्री असदुज्जमां खान ने बुधवार को कहा कि जेनाइदाह से सांसद मोहम्मद अनवारुल अजीम अनार की भारत के कोलकाता में हत्या को पूर्व नियोजित करार देते हुए कहा कि इस सिलसिले में तीन लोगों को देश में गिरफ्तार किया गया है। हालांकि श्री खान ने अधिक जानकारी साझा करने से परहेज किया और कहा कि दोनों देशों के पुलिस बल इस मामले पर मिलकर काम कर रहे हैं और इस मामले के कारण बांग्लादेश-भारत संबंधों पर किसी भी तरह का असर नहीं पड़ेगा। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने बुधवार को कोलकाता में न्यू टाउन इलाके से श्री अजीम का क्षत-विक्षत शव बरामद किया। मीडिया रिपोर्टों में कोलकाता पुलिस उपायुक्त के हवाले से कहा गया है कि सांसद के शरीर को टुकड़ों में काट दिया गया था और शरीर के कुछ हिस्से न्यू टाउन के संजीवा गार्डन के एक फ्लैट में पाए गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App