बिलासपुर के रौड़ा सेक्टर में हुआ भगवती जागरण

By: May 6th, 2024 12:14 am

सिटी रिपोर्टर-बिलासपुर
बिलासपुर शहर के रौड़ा सेक्टर में स्थित बास्केटबॉल स्टेडियम में हिम युवा विकास समिति के तत्वावधान में 14वां विशाल मां भगवती जागरण आयोजित किया गया। जिसमें हिमाचली जोड़ी अर्जुन गोपाल व रंजना रघुवंशी, गायक कमल प्रिंस व महेश बंसल ने एक से बढक़र एक भजन व भेंटे प्रस्तुत कर भक्तों को खूब झूमाया। जागरण में मां नयना देवी जी, मां ज्वाला देवी जी, मां चिंतपूर्णी जी व मां बगलामुखी जी से लाई गई अखंड ज्योतियों के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की खूब भीड़ उमड़ी। वहीं, मां का सुंदर व भव्य दरबार आकर्षण का केंद्र रहा। सर्वप्रथम विभिन्न शक्तिपीठों से लाई गई अखंड ज्योतियों को शोभायात्रा के रूप में रौड़ा सेक्टर में स्थित मां दुर्गा मंदिर में लाया गया। जहां से ज्योतियों को जागरण स्थल में विधिवत रूप से स्थापित किया गया।

जागरण का आगाज गायक कमल प्रिंस ने किया। उन्होंने शेरावाली दे दवारे उत्ते नचना, उड देया आसरे तेरे आ, जागे दी बधाई शेरावालिए व डुग्गी डुग्गी नदियां भजन प्रस्तुत कर माहौल को भक्तिमय बना दिया। इसके बाद हिमाचली जोड़ी अर्जुन गोपाल व रंजना रघुवंशी ने गणेश वंदना से शुरुआत करते हुए गलती माफ साडी, आ मां आ तुझे, नगरी हो अयोध्या सी, राधे राधे बोले श्याम आएंगे, राम आएंगे, तेरा मेरा प्यार मईया जी व ऐसा डमरू बजाया भोलेनाथ ने भजनों पर पंडाल में मौजूद भक्तों को झुमाया। वहीं, गायक महेश बंसल ने प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी, मंदरा च पै गई रात, मेरा भोला है भंडारी जट्टाधारी अमली आदि भजन प्रस्तुत किए। इस दौरान अमन त्रिवेदी आर्ट्स ग्रुप के कलाकारों ने राधा-कृष्ण व शिव-काली की मनमोहक झांकियां प्रस्तुत की। जागरण के अंत में पंडित पुनीत शर्मा ने मां तारा रानी की कथा सुनाई। इस अवसर पर समिति के प्रधान तिलकराज ठाकुर, महासचिव यजुवेंद्र शर्मा, सोहन लाल पुंडीर, राजन, निशांत कपूर, अमित कुमार, विभोर शर्मा, निशांत राणा व आशुतोष शर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App