गाड़ी से टकराई बाइक, युवक घायल

By: May 24th, 2024 12:57 am

सुंदरनगर के भुवाणा में पेश आया हादसा, नेरचौक मेडिकल कालेज में भर्ती
निजी संवाददाता-डैहर
कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर सुंदरनगर के भुवाणा में सिंगल लेन सडक़ एक बाइक की गाड़ी से जोरदार टक्कर होने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हुआ जिसका उपचार नेरचौक मेडिकल कालेज में भर्ती किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिकायत कर्ता अमित शर्मा गांव जमण डाकघर व तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर ने बताया कि वह अपने दोस्त प्रिंस कुमार के साथ गाड़ी में परवाणू से समान लेकर सुंदरनगर जा रहे थे। इस दौरान सुंदरनगर की तरफ से एक मोटरसाइकिल चालक तेज रफ्तारी से आया व उनकी गाडी के ड्राइवर साइड की तरफ बंपर के साथ जोरदार टक्कर मारी।

हादसे के बाद घायल युवक को उपचार के लिए सिविल अस्पताल सुंदरनगर ले जाया गया। जहां से उसे नेरचौक मेडिकल कॉलेज नेरचौक मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है,जहां पर उसका उपचार जारी है। घायल की पहचान अनिजिथ नायर उम्र 29 वर्ष पुत्र एन रामचंद्रन नायर बालाजी अपार्टमेंट प्लाट 7,सेक्टर 3 ,द्वारका, दिल्ली के रूप में हुई है। डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने मामले की पुष्टि की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App