भाजपा का 400 पार का नारा पूरी तरह कल्पना

By: May 22nd, 2024 10:05 pm

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — नई दिल्ली

कांग्रेस ने भाजपा के लोकसभा चुनाव के लुभावने नारे ‘अब की बार 400 पार’ की हवा निकालते हुए इस नारे को पूरी तरह से कल्पना बताया और कहा कि यह सिर्फ बकवास है जो कहीं भी हकीकत के आसपास नहीं है। कांग्रेस नेता शशि थरूर ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह नारा कल्पना है। पांच चरण के चुनाव में साफ हो गया है कि भाजपा सिर्फ हार ही नहीं रही है, बल्कि अपने गढ़ों में भी उसकी ताकत में भारी गिरावट आ रही है।

उन्होंने कहा कि मुझे गोवा, पुणे, मुंबई, वडोदरा, अहमदाबाद और अपने राज्य केरल के साथ ही देश के अन्य हिस्सों में जाने और प्रचार करने का अवसर मिला है। रैलियों को संबोधित किया है, लोगों से मिला हूं और साक्षात्कार भी दिए हूं। इन अनुभवों के आधार पर कह सकता हूं कि भाजपा हार रही है। थरूर ने कहा कि जब मैं सामान्य ज्ञान कहता हूं तो यह पहले से ही स्पष्ट था जब बीजेपी ने अब की बार 400 पार के बारे में बात करना शुरू किया था कि यह पूरी तरह से एक कल्पना थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App