चंबा में निक्षय मित्र योजना पर किया मंथन

By: May 25th, 2024 12:16 am

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग चंबा की बैठक में हुई चर्चा, टीबी को खत्म करने लिए सामुदायिक भागीदारी का आह्वान

नगर संवाददाता-चंबा
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग चंबा की ओर से शुक्रवार को सीएमओ कार्यालय के सभागार में राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम की विशेष मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता सीएमओ चंबा डा. विशाल महाजन ने की। बैठक में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. जालम भारद्वाज ने बताया कि सरकार द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार हिमाचल प्रदेश को टीबी मुक्त बनाना है। इसके तहत पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन प्रदर्शित करते हुए सभी स्वास्थ्य खंड़ों का क्रमवार चल रहे कार्यक्रम टीबी मुक्त ग्राम पंचायत, एसएन सर्वे व निक्षय मित्र योजना पर चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि टीबी रोगियों के प्रति समाज में भेदभाव तथा कलंक को मिटाना और टीबी को खत्म करने के प्रति सामुदायिक भागीदारी को बढ़ाना है।

बैठक में यह भी सुनिश्चित किया गया कि टीबी फ्री पंचायत के मानदंडों के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा। सीएमओ डा. विशाल महाजन ने बैठक में जिले के हर टीबी रोगी के परिणाम में सुधार के लिए टीबी केस अधिसूचना और अन्य संकेतकों पर समीक्षा की गई। तथा निर्देश दिए कि प्रत्येक ब्लाक में टीबी के मामलों का जल्द पता लगाने के लिऐ हर स्वास्थ्य खंड दो से पांच टीबी चौंपियन होने ही चाहिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री क्षय रोग निवारण योजना के तहत भरमौर तथा किलाड़ स्वास्थ्य खंड में इस योजना के तहत सीधा केंद्र से तथा बाकि खंड़ों को शीघ्र ही राज्य से शीघ्र ही बजट मिल जाएगा। डा. महाजन ने बताया कि दवा विक्रेताओं तथा प्राइवेट प्रैैक्टिशंरों की ट्रेनिंग खंड स्तर पर शीघ्र ही कर ली जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि सीएचओ तथा एमओ खंड स्तर से टीबी के लिय संदिग्ध केस के बलगम के नमूने जांच के लिए भेजें। बैठक में डा. हरित पुरी, डा. अनुराधा, डा. विवेक, डा. सचिन, डा. सुमित अत्री, डा. कविता ठाकुर, डा. पदमा अग्रवाल, डा. शिवराज, वरिष्ठ आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारी डा. राजेंद्र ठाकुर के अतिरिक्त सभी खंड़ों के एसटीएस व एसटीएलनएस काउंसलर्ज तथा फार्मेसी आफिसर्ज आदि भी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App