बीआरओ ने मनाया स्थापना दिवस

By: May 8th, 2024 12:11 am

देश की सरहदों में भारतीय सेना के ठिकानों तक पहुंचा रही है सडक़ों सुविधा

जिला संवाददाता-केलांग
सीमा सडक़ संगठन (बीआरओ) की स्थापना 7 मईए 1960 को हुई थीए और आज बीआरओ देश सहित विदेशों में अपनी स्थापना के 65वी वर्ष मना रही है। भारत के सीमावर्ती क्षेत्रों की सेवा करने वाली सडक़ों का रखरखाव सीमा सडक़ संगठन(बीआरओ)द्वारा किया जाता है। और चीन व पाकिस्तान सीमाओं को जोडऩे वाली सामारिक दृष्टि से महत्वपूर्ण मनाली लेह सडक़ का जिम्मा देख रहे 70 आरसीसी के जवानों ने भी मंगलवार को बीआरओ के हैड क्वाटर सिटिंगरी में आज स्थापना दिवस मनाया और बीआरओ के जवानों ने बीआरओ की जय व भारतमाता की जय की उद्घोष से कार्यक्रमका शुभारंभ किया।

इस अवसर पर सेकेंड ऑफिसर इंचार्ज टू आईसी मेजर संदीप ने बीआरओ के जवानों को स्थापना दिवस की बधाई देते हुए मिशन स्नो क्लेरेन्स में सराहनीय कार्य करने वालो को अवार्ड दिलाया जयेगा । उन्होंने कहा कि सीमा सडक़ संगठन देश की सबसे प्रतिष्ठितए बहुमुखीए अंतरराष्ट्रीय एवं आधुनिक निर्माण कार्य करने वाली संस्था है जिसका उद्देश्य सशस्त्र बलों की सामरिक जरूरतों की पूर्ति करना है। सीमा सडक़ संगठन (बीआरओ) भारत में एक सडक़ निर्माण कार्यकारी बल है जो भारत के सीमावर्ती क्षेत्रों में प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करते हुए सडक़ मार्गों एवं पुलों का निर्माण कार्य तथा व्यवस्थापन का कार्य करता है। मेजर सन्दीप ने बताया कि 7 मई 1960 को स्थपित हुए बीआरओ का मुख्य उद्देश्य सीमाओं को सुदृढ़ करना व सामरिक सडक़ का रखरखाव करना है और आज बीआरओ अच्छे मुकाम हासिल करते हुए ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सभी चुनौतीयो का सामना करते हुए सडक़ सीमाओं तक जोडऩा बीआरओ कस मुख्य कार्य है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App