पलकों पर बिठाए कांस्य पदक विजेता रेस्लर जितेंद्र चौहान

By: May 10th, 2024 12:55 am

फि लीपींस से वापस सुंदरनगर पहुंचने पर भव्य स्वागत
स्टाफ रिपोर्टर- सुंदरनगर
फि लीपींस के टैगायटे शहर में आयोजित यूनाइटेड वल्र्ड रेसलिंग एशियन ग्रेपलिंग चैंपियनशिप में ग्रेपलिंग गी व नोगी में 100 किलोग्राम से अधिक भार वर्ग में देश के लिए दो कांस्य पदक जीत कर गुरुवार को सुंदरनगर के धनोटू पहुंचने पर पहलवान जितेंद्र चौहान का ग्रामीणों ने महादेव पंचायत के प्रधान नीलकमल के नेतृत्व में जोरदार और भव्य स्वागत किया। इस मौके पर जितेंद्र चौहान को नोटों व फूलों के हार पहना कर उनका अभिनंदन किया गया। जिसके बाद धनोटू में लखदाता के मंदिर में पूजा अर्चना की गई। जहां से ढोलियों के साथ महादेव तक जुलूस निकाला गया। इस मौके पर जितेंद्र चौहान सहित ग्रामीणों को पंचायत प्रधान नीलकमल ने अपनी तरफ से जलपान कराया। इस मौके पर मौजूद क्षत्रिय संघ के मुख्य सलाहकार कृष्ण चंद्र महादेविया ने कहा कि यह क्षेत्र के लिए गौरव की बात है कि यहां युवा ने अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में न केवल शिरकत कर मान बढ़ायाए बल्कि दो कांस्य पदक जीत कर देश का नाम भी रोशन किया है। इधर, जितेंद्र चौहान ने उनका सम्मान कर ग्रामीणों का आभार जताया है। गौरतलब है कि जितेंद्र चौहान हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग में प्रवक्ता के तौर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डोमैहर जिला शिमला में कार्यरत है। वह शिक्षक की भूमिका के साथ साथ खेल में भी अपनी अलग पहचान बनाए हुए है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App