उपचुनाव… धर्मशाला में चार के बीच रोचक मुकाबला

By: May 18th, 2024 12:16 am

सुधीर, जग्गी, राकेश व सतीश चुनावी रण में, चौधरी के बैठने के कयासों पर भी लगा विराम

दिव्य हिमाचल ब्यूरो – धर्मशाला
प्रदेश की सबसे हाट सीट बन चुके धर्मशाला का चुनाव रोचक हो गया है। चुनावी मैदान में भाजपा व कांग्रेस के अलावा दो आजाद प्रत्याशी भी मैदान में हैं। इनमें राकेश चौधरी ऐसे प्रत्याशी हैं, जो दो वार पहले भी अपना भाग्य आजमा चुके हैं। एक बार आजाद और दूसरी वार भाजपा से चुनाव लड़ चुके हैं। ऐसे में इस बार राकेश किसकी सिरदर्द बढ़ाएंगे इस पर भी खूब गुणा भाग हो रहा है। धर्मशाला में उपचुनाव के लिए सतीश कुमार (36) सुपुत्र किशोरी लाल, गांव बलेहड़, डाकघर टंग नरवाणा, तहसील धर्मशाला, जिला कांगड़ा ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में हैं। जबकि राकेश कुमार (46) सुपुत्र बाल कृष्ण, गांव व डाकघर पद्दर, तहसील धर्मशाला, जिला कांगड़ा ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में ताल ठोंक दी है। उन्हें बिठाने के लिए भी प्रयास चल रहे थे, लेकिन नाम वापिस लेने की अवधि समाप्त होने के बाद उन कयासों पर भी विराम लग गया है। इसके अलावा सुधीर शर्मा सुपुत्र स्व पंडित संत राम शर्मा, गांव डाकघर रक्कड़ ने भाजपा प्रत्याशी के रूप में तथा देवेंद्र सिंह सुपुत्र स्वर्गीय साहिब सिंह वार्ड नंबर 10 शामनगर धर्मशाला ने कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ेंगे। धर्मशाला में हो रहा विधानसभा का उपचुनाव इसलिए भी रोचक हो गया है कि यहां से पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा के सामने कांग्रेस के देवेंद्र जग्गी वह उम्मीदवार हैं जो कभी साथ साथ होते थे। दोनों ने लंबे समय तक कांग्रेस में काम किया, लेकिन अब दोनों आमने सामने हैं।

वहीं पिछले विधानसभा चुनावों में सुधीर शर्मा को भाजपा की टिकट देने वाले राकेश कुमार आजाद उम्मीदवार के रूप में चुनौति दे रहे हैं। जिससे यहां का चुनाव रोचक हो गया है। जनजातीय मतदाताओं के दखल वाले धर्मशाला के ट्रावल वोटरों को अपने साथ जोडऩा और चलाना भी अहम रहने वाला है। ऐसे में अब जोड़ तोड़ की सियासत शुरू हो गई है। इसका कितना प्रभाव रहता है यह देखने वाली बात होगी। शुक्रवार को नामांकन वापिस लेने की आखिरी तारीख के बाद तस्वीर साफ हो गई है कि अब अब मुकाबला किसके किसके बीच में होगा। आजाद प्रत्याशी भी अपने अपने चुनाव निशान के साथ जनता के बीच उतर कर माहौल को अपने अपने पक्ष में करने का प्रयास करेंगे। ऐसे में जनता किसका साथ देती है इस पर भी सबकी निगाहें रहेंगी। कांगड़ा -चंबा संसदीय क्षेत्र से चुनावी मैदान में सभी 10 प्रत्याशी कांगड़ा जिला से ही संबंध रखने वाले हैं। चंबा जिला से न तो किसी पार्टी ने उम्मीदवार मैदान में उतारा है और न ही किसी ने आजाद चुनाव लडऩे का मन बनाया है। ऐसे में सभी प्रत्याशी कांगड़ा जिला से ही संबंध रखने वाले हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App