फूल गोभी 20 और मटर 50 रुपए किलो

By: May 27th, 2024 12:16 am

किसान-जनता सब्जी मंडी में ग्राहकों ने जमकर की खरीददारी, भीड़ को देखकर दुकानदारों की जगी उम्मीद

सिटी रिपोर्टर-सोलन
सोलन में पुराने बस अड्डे के पास सजने वाली किसान जनता मंडी में अब सब्जियों के दामों में लगातार गिरावट आने से लोगों की भीड़ पहले की तरह जुटने लगी है। लोग किसान मंडी के लगते ही आना शुरू हो रहे हैं, जिससे रविवार को किसान मंडी में खूब चहल कदमी होने लगी है। लोग सुबह से शाम तक किसान मंडी आते रहते हैं। इससे सब्जी विक्रेताओं की सारी सब्जियां शाम होने तक बिक जाती है। रविवार को सुबह से ही लोगों की भीड़ किसान मंडी में लगी रही। लोगों की भीड़ देखकर अब सब्जी विक्रेताओं का हौंसला भी बुलंद होने लगा है। गौर रहे कि पहले सब्जियों के दामों में तेजी होने से लोगों ने किसान मंडी आने की बजाए बाजार से ही सब्जियों की खरीददारी शुरू कर दी थी। लेकिन अब सब्जियों के दामों में गिरावट लगातार होने लगी है, जिससे लोगों की आवाजाही भी बढऩे लगी है। छुट्टी होने के कारण लोग भारी संख्या में सोलन का रुख करते हैं। जोकि किसान मंडी से सब्जियों की खरीददारी करना नहीं भूलते हैं। यहां से लोग इक्टठी सब्जियां लेकर जाते हैं।

रविवार को किसान मंडी में आलू 25 रुपए, फूल गोभी 20 रुपए, बंद गोभी 30 रुपए, मटर 50 रुपए, कचनार 60 रुपए, कद्दू 20 रुपए, ब्रोकली 60 रुपए, गाजर 40 रुपए, खीरा 30 रुपए, टमाटर 40 रुपए, शिमला मिर्च 40 रुपए, मूंगरे 40 रुपए, पालक 20 रुपए गुच्छी के हिसाब से बेची गई। उक्त सभी सब्जियों को लेने के लिए लोग आते रहे। सब्जी विक्रेता मनोहर, अजय, मियू ने बताया कि सब्जियों के दामों में लगातार गिरावट आने से किसान मंडी में पहले की तरह भीड़ होने लगी है। उन्होंने बताया कि लोगों को सस्ती सब्जियां मिलने से लोग सुबह से ही मंडी आने लगे हैं। इससे सब्जी विक्रेताओं को कारोबार अच्छा होने की उम्मीद बढ़ी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App