चैतन्य बोले, मेरे पोस्टर फाडक़र या डरा धमकाकर कांग्रेस चुनाव नहीं जीत पाएगी

By: May 24th, 2024 12:55 am

निजी संवाददाता-मुबारिकपुर
गगरेट विधानसभा उपचुनाव पहली जून को होना है लेकिन दिन प्रतिदिन बढ़ती सियासी गर्मी ने तो ज्येष्ठ माह की गर्मी को भी पछाड़ दिया है जिससे गगरेट की सीट हॉट सीट बनती जा रही है। भाजपा प्रत्याशी चैतन्य शर्मा ने गुरुवार को पिरथीपुर, रायपुर, ब्रह्मपुर, घनारी हरवाल, चलेट इत्यादि गाँवों में डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाते हुए नुक्कड सभाएँ और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। चैतन्य शर्मा आरोप लगाया कि बुधवार रात्रि ऊना से पक्के बिलों के साथ एसी एवं कूलर लेकर ऑटो रिक्शा में अपने घर जा रहे एक स्थानीय व्यक्ति की पिटाई विरोधी पक्ष के शरारती तत्वों द्वारा की गयी जो कि निंदनीय है। चैतन्य शर्मा ने कहा कि गगरेट विधानसभा क्षेत्र के माहौल को कुछ लोग जानबूझकर खराब कर रहे है,ताकि लोगों में दहशत फ़ैल जाये और जनता भाजपा के पक्ष में वोट डालने के लिए बाहर न निकल पाए।

लेकिन ऐसा नहीं होगा। चैतन्य शर्मा ने विरोधी पक्ष को चेताया कि विरोधी पक्ष चाहे जितने मर्जी उनके पोस्टर, बैनर फाड़ ले, उनके कार्यकर्ताओ को डरा धमका ले, भाजपा कार्यकर्ता के साथ साथ आम जनता भी उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। चैतन्य शर्मा ने कहा कि विरोधी पक्ष कतई इस गलतफहमी में न रहे कि उन्हें बदनाम करके अथवा झूठा प्रचार करकेउन्हें हरा पाएंगे, जनता भाजपा के साथ है क्योंकि भाजपा विकास के साथ साथ देश धर्म की बात करती है। बीजेपी ही विकास कराएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App